काशी आ रहे हैं तो जरूर पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी, वरना पछताएंगे; महाकुंभ के चलते बदला रूट

Advertisement

HIGHLIGHTS

  • Mahakumbh 2025: काशी आ रहे हैं तो जरूर पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी, वरना पछताएंगे; महाकुंभ के चलते बदला रूट

रमेश देव पाण्डेय (जिला संवाददाता)

वाराणसी: महाकुंभ के पलट प्रवाह के मद्देनजर जिले में शुक्रवार की रात 12 बजे से पांच फरवरी की रात तक के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी लागू की गई है। इसके तहत सिटी और ई-बस सेवा का संचालन कमिश्नरेट के 11 थाना क्षेत्र में पांच फरवरी तक स्थगित रहेगा। इनमें आदमपुर, जैतपुरा, कोतवाली, चौक, दशाश्वमेध, लक्सा, सिगरा, चेतगंज, भेलूपुर, लंका और चितईपुर थाना क्षेत्र शामिल हैं। वहीं, बाहरी जनपदों से आने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसें शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगी.

वाराणसी ग्रामीण, काशी, कैंट, सोनभद्र, विंध्यनगर और चंदौली रोडवेज डिपो की बसें ही सिर्फ मोहनसराय, चांदपुर, लहरतारा से होते हुए कैंट तक आएंगी। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बृहस्पतिवार को बताया कि आजमगढ़, जौनपुर और गाजीपुर की रोडवेज / प्राइवेट बसें हरहुआ से आगे नहीं आएंगी।

यह बसें हरहुआ में ही खड़ी होंगी। वहां से इलेक्ट्रिक बसें यात्रियों को लेकर हरहुआ से गिलट बाजार होते हुए छोटी कटिंग मेमोरियल ग्राउंड तक आएंगी। इसी तरह से प्रयागराज और मिर्जापुर से आने वाली रोडवेज / प्राइवेट बसें मोहनसराय के पास ट्रांसपोर्ट नगर ग्राउंड में खड़ी होंगी। इलेक्ट्रिक बसें यात्रियों को मोहनसराय से चांदपुर तक लाएंगी।
यहीं रहते हैं और वाहन बाहर का है तो घबराएं नहीं
यदि आप बनारस में रहते हैं या काम करते हैं और आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी-65 से शुरू नहीं हो रहा है तो घबराना नहीं है। एडीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि अपना परिचय पत्र पुलिसकर्मी को दिखा कर आ-जा सकते हैं। इस व्यवस्था का उद्देश्य यह है कि गंगा घाटों, गोदौलिया, मैदागिन और प्रमुख मंदिरों की ओर चारपहिया वाहन न जाएं। प्रमुख स्नान पर्व के दो-तीन दिन पहले और दो-तीन दिन बाद तक या फिर छुट्टी के दिन शहर में बाहरी वाहनों का दबाव बहुत ज्यादा रहेगा। ऐसे दिनों में शहर में चारपहिया वाहन से चलने वाले लोग यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

यूपी-65 नंबर के वाहन को शहर में रियायत

  • जगतपुर इंटर कॉलेज के आगे यूपी-65 नंबर के अलावा कोई भी चार पहिया वाहन शहर के अंदर नहीं आएगा। पार्किंग स्थल जगतपुर इंटर कॉलेज में है।
  • अखरी बाईपास से यूपी-65 नंबर के अलावा कोई भी चार पहिया वाहन शहर के अंदर नहीं आएगा। पार्किंग स्थल संत रविदास मंदिर ग्राउंड में है।
  • लकड़मंडी तिराहा / चौकाघाट चौराहे से यूपी-65 नंवर के अलावा कोई भी चार पहिया वाहन / टैक्सी / ऑटो शहर के अंदर नहीं आएगा। पार्किंग स्थल संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में है। लकड़मंडी तिराहे से आने वाले वाहनों को रामकटोरा तिराहा, नाटीइमली होते हुए डीएवी कॉलेज लोहटिया में खड़ा कराया जाएगा।
  • गोलगड्डा तिराहा से यूपी-65 नंवर के अलावा कोई भी चार पहिया वाहन विशेश्वरगंज की तरफ नहीं जाएगा।
    भदऊ चुंगी तिराहा से यूपी-65 नंबर के अलावा कोई भी चार पहिया वाहन विशेश्वरगंज की तरफ नहीं जाएगा।
  • कबीर मठ तिराहा से यूपी-65 नंबर के अलावा कोई भी चार पहिया वाहन मैदागिन की तरफ नहीं जाएगा। पार्किंग कबीर मठ मैदान पिपलानी कटरा के पास है।
  • जगतगंज स्थित  तिराहा से यूपी-65 नंबर के अलावा कोई भी चार पहिया वाहन मैदागिन की तरफ नहीं जाएगा। पार्किंग संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में है।
  • रामकटोरा चौराहा से  तिराहा की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।
  • गोलगड्डा तिराहा से यूपी-65 नंबर के अलावा कोई भी चार पहिया वाहन विशेश्वरगंज की तरफ नहीं जाएगा।
    सिटी बसें (डीजल) डीजल लेने के लिए कैंट फ्लाईओवर के ऊपर से गोलगड्डा होते हुए काशी डिपो तक आ सकती हैं।
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)



संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें