HIGHLIGHTS
- भाजपा कार्यालय पर मनाई गई नेताजी सुबास चन्द्र बोस की जयन्ती
सोनभद्र। भाजपा जिला कार्यालय पर गुरूवार को नेताजी सुबास चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई इस अवसर पर जिला प्रभारी व भाजपा जिलाध्यक्ष ने नेताजी सुबास चन्द्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि नेता जी का जन्म 23 जनवरी 1897 में कटक नामक स्थान पर हुआ था आज उनकी 188वीं जयन्ती है देश के आजादी के महानायक नेताजी सुबाश चन्द्र बोस की जयन्ती को पराक्रम दिवस के रुप मे भी मनाया जाता है।

ब्रिटिश शासन से देश की आजादी के लड़ाई के दौरान नेताजी के दिये नारो मे देशभक्ति की अलख जगा दी थी तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा जय हिन्द दिल्ली चलो इसमे से तो जय हिन्द का नारा राष्ट्रीय नारा बन गया सुबाश चन्द्र बोस ने इण्डियन सिविल सर्विस की परीक्षा पास की थी जिसमें उन्हे चौथा रैंक प्राप्त हुआ था लेकिन उन्होने अंग्रेजो से देश की आजादी के लिए इस पद की बली चढ़ा दी देश की आजादी के लिए नेता जी ने 1943 में सिंगापुर में आजाद हिन्द फौज की स्थापना की जिसे 9 देशों की सरकारों ने मान्यता दी थी।

देश में आजादी के बाद कई सालों तक यही माना जाता था कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निधन विमान हादसे में नहीं हुआ. वो जल्द अज्ञातवास से वापस स्वदेश लौटेंगे. तब देश में आमूलचूल बदलाव आएगा. ये तो खैर चर्चाओं की बात थी लेकिन नेताजी असल में देश को आजादी दिलाने के बाद क्या करना चाहते थे. उनकी इच्छा क्या थी.

आजादी की लड़ाई के दौरान नेताजी आजाद हिंद फौज के सहयोगियों से इसे लेकर इच्छा जाहिर करते थे. उनके एक खास सहयोगी एसए अय्यर ने इस बारे में कई बार लिखा भी. इसमें ये बताया कि सुभाष उनसे अक्सर आजादी के बाद एक खास काम करने की इच्छा जाहिर करते थे.

वो कहते थे कि खून से सनी दिल्ली जाने वाली सड़क पर वो अपनी क्रांतिकारी सेना का संचालन करेंगे हालांकि उनका ज्यादा समय लोगों के बीच बीतता था लेकिन रात में ज्यों एकांत मिलता, वो ध्यान साधना में लीन हो जाते थे।
इस अवसर पर जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, जिला मंत्री संतोष शुक्ला, बृजेश श्रीवास्तव, पुष्पा सिंह, मनीष मिश्रा, ज्योति खरवार, राजन पाण्डेय ,प्रमिला त्रिपाठी, प्रमिला जायसवाल,रूबी गुप्ता सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।





















