HIGHLIGHTS
- राम विवाह की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु
चतरा, सोनभद्र। चतरा ब्लॉक के सेहुआं गांव में पांचवें वर्ष में हो रहे अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन यज्ञ संचालन कर रहे आचार्य सौरभ भारद्वाज ने बताया की नित्य की तरह 8:00 बजे से 2:00 तक यज्ञ का कार्यक्रम एवं यज्ञशाला की फेरी क्षेत्र वासियों ने लगाया राम कथा के प्रवचन के लिए काशी से पधारी मानस गंगा प्रियंका पांडे ने श्री राम विवाह प्रसंग सुनाया जिसमें फुलवारी प्रसंग का विशेष रूप से व्याख्यान सुनाया श्री रामचरितमानस की चौपाई भूप सहस दश एकही बारा। लगे उठवन टरई न टारा ।। अर्थात 10000 राजा एक ही बार धनुष उठाने के लिए उठे परंतु धनुष तिलभर नहीं उठा

इसका अर्थ है कि अहंकार पूर्वक कोई भी कार्य किया जाएगा तो वह शिव धनुष की तरह कठोर हो जाएगा इसलिए गुरु की आज्ञा पाकर श्री राम जी ने धनुष को प्रणाम कर धनुष भंग किया इस तरह शक्ति और शक्तिमान का मिलन हुआ श्री राम जी की जय जय कर हुई इससे श्रोता समाज में काफी उत्साह दिखा आजमगढ़ से पधारे राष्ट्रीय वक्ता सुप्रसिद्ध कथा वाचक गोविंद शास्त्री जी महाराज के द्वारा हनुमत चरित्र का वर्णन किया गया महाराज जी ने बताया दुनिया में देव हजारो हैं पर बजरंगबली सा कोई नहीं

हजारों देवी और देवता हैं परंतु कलयुग के प्रधान देवता महावीर बिनवऊ हनुमाना श्री हनुमान जी महाराज की पूजा कलयुग में सबसे ज्यादा होगी जिस गांव में वीर महावीर हनुमान जी का मंदिर होता है उस गांव के हर मनुष्य को चाहिए की पीर बजरंगबली का दर्शन करके ही गांव से बाहर जाएं तो अकाल मृत्यु किसी की नहीं होती। इस अवसर पर मुख्य रूप से अवसर पर राधेश्याम पांडे, अवधेश देव पांडे, आचार्य वेद त्रिपाठी, शिव शंकर चौबे, संजय चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।























