HIGHLIGHTS
- मेडिकल स्टोर की आड़ में सुई दवाई खून जाँच खुलेआम बेची जा रही गर्भपात की दवाई
विनय कुमार
बीजपुर, सोनभद्र। थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा गाँव के टोला चेतवा में संचालित एक मेडिकल स्टोर की आड़ में खुलेआम गरीब आदिवासी ग्रामीणों का सस्ती चिकित्सा के नाम पर आर्थिक शोषण जारी है। बताया जाता है कि चेतवा महुली लिंक मार्ग पर रेणुकोट बीजपुर सड़क मार्ग से हट कर महज सौ मीटर दूरी पर संचालित एक मेडिकल स्टोर में संचालक द्वारा खुलेआम खून जाँच सुई दवाई ऑपरेशन के साथ गर्भपात की दवाई बेच कर गरीब तबके के मरीजों का शोषण करने पर आमादा है।

बताया जाता है कि मेडिकल स्टोर संचालक पड़ोसी प्रान्त छत्तीसगढ़ तक के युवाओं को देश मे प्रतिबंधित नशीली दवा कफ सिरफ की खेप पहुचा कर युवाओं को बर्बाद कर रहा है। सूत्रों पर भरोसा करें तो सरकारी हॉस्पिटल में दवा और चिकित्सक का टोटा गरीब मरीजों को झोला छाप डॉक्टरों के चंगुल में पहुँचने को मजबूर कर दिया है जो भोले भाले आदिवासी ग्रामीणों का आर्थिक शोषण कर सस्ती दवा के प्रलोभन में मौत के मुँह में जाने को मजबूर हैं।

इस बाबत डिप्टी सीएमओ प्रभारी झोला छाप अबैध किलिनीक अबैध पैथॉलाजी सेंटर सोनभद्र डॉ कीर्ति आजाद बिंद ने कहा कि सूचना मिली है जल्द आकस्मिक जाँच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी जरूरत पड़ी तो केश भी दर्ज कराया जाएगा। उधर तथाकथित संचालक उदय यादव ने कहा कि हम अपने अनुभव के आधार पर दवाई सुई करते हैं नहीं करने देंगे तो बन्द करके घर चले जायेंगे।























