HIGHLIGHTS
- ब्लॉक प्रमुख ने वृद्ध व असहाय लोगों को किया कम्बल वितरण
संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक म्योरपुर अन्तर्गत के ग्राम पंचायत कुंडाडीह (औरहवा) में ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोंड़ द्वारा 50 असहाय व वृद्ध जनों को कम्बल वितरण किया गया जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी इस मौके पर जगदेव सिंह (पूर्व ग्राम प्रधान), शिवशंकर, रविकान्त, सतवन्ती देवी(क्षेत्र पंचायत सदस्य), रामलाल इत्यादि उपस्थित रहे।

























