जिले के चारो तहसीलो में 1135 लोगो मे घरौनी प्रमाण पत्र का किया गया वितरण 

HIGHLIGHTS

  • घरौनी प्रमाण पत्र मिलने से गांवो में कम होगा जमीनी विवादः राज्यमन्त्री संजीव गोंड
  • जनपद के चारो तहसील में 1135 लोगो मे वितरण हुआ घरौनी प्रमाण पत्र

सोनभद्र। ग्रामीण इलाकों में घरौनी का कोई अभिलेख न होने के कारण भूस्वामी को काफी दिक्कते उठानी पड़ती थी और केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे बैंक से लोन प्राप्त करने व अन्य योजना का लाभ पाने में समस्या आ रही थी, लेकिन आज यह सपना साकार हो रहा है।

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में शनिवार को जिले के लोगों को घरौनी का अभिलेख प्राप्त हो रहा है। उक्त बातें सूबे के समाज कल्याण राज्यमन्त्री संजीव गाँड ने जनपद में स्वामित्व योजनान्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में 1135 लोगों को संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा।

Advertisement

इस दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखा एवं सुना गया और राज्यमंत्री व जिलाधिकारी द्वारा मंच पर 20 लाभार्थियों को घरौनी (संपत्ति कार्ड) का वितरण किया गया।

जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थामित योजना के तहत आयोजित घरौनी वितरण समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग संजीव कुमार गोंड़ ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर स्कूली छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, घरौनी के लाभार्थियों एवं ग्रामीणजनों के द्वारा देखा एवं सुना गया। इसके बाद राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग व जिलाधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) सहदेव कुमार मिश्र द्वारा मंच पर 20 लाभार्थियों को घरौनी कार्ड (संपत्ति कार्ड) का वितरण किया गया।

Advertisement

इस मौके पर राज्यमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता के प्रति स्वयं जागरूक होते हुए दूसरे को भी स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाने का शपथ दिलायी। वही राज्यमंत्री ने समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के आजादी के 75 साल से ऊपर बीत जाने के बाद भी कच्चा मकान हो या पक्का मकान उस भूमि का कोई अभिलेख नहीं हुआ करता था, लेकिन आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आशीर्वाद है, जो आज भू-स्वामी को घरौनी का अभिलेख प्राप्त हो रहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जनपद में वनाधिकार अधिनियम के तहत अनूसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा परम्परागत यनवासियों को 16000 पट्टे देने का किया किया है, यहीं नहीं इसके साथ-साथ खतौनी में नाम भी दर्ज कराया गया है। इसी प्रकार से भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नन्दलाल गुप्ता द्वारा लाभार्थियों व ग्रामीण जनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को घरौनी का वितरण किया जा रहा है, वो लोग इस बात का ध्यान रखें कि जमीन को बेचना नहीं है, आगे आने वाले पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखना है, इस घरौनी के जरिये लोन लेकर कोई उद्योग धंधे व रोजगार करें, जिससे इसके माध्यम से आमदनी भी यह सकें।

Advertisement

इस मौके पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि घरौनी वितरण का यह कार्यक्रम पूरे देश व प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है, आज अपने जनपद में कुल 1135 लाभार्थियों घरौनी का वितरण किया गया है। आप सभी लोग जानते है कि खेती के खतौनी के सम्बन्ध में पहले से ही व्यवस्था है, लेकिन हमारे गांवों में घर बने हुए हैं, उनके लिए कोई अभिलेख नहीं करता था, जिससे बैंक या अन्य जगह यह सिद्ध करना पड़े कि यह घर हमारा ही है,

Advertisement

तो कोई अभिलेख नहीं हुआ करता था। भारत सरकार ने अन्य देश में जो व्यवस्था थी, को अपने देश में भी लागू करने को सोचा, हमारे घर का जो स्वामित्व है उसे प्रमाण-पत्र देना, कि वह घर उनका है यह बहुत बड़ी महत्वकांक्षीय योजना है और अभी तो यह शुरुआती चरण में धीरे-धीरे यह प्रत्येक नागरिक के पास घरौनी का प्रमाण होगा और यह सिद्ध करेगा कि यह घर हमारा ही है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर न्यायालया या सिविल में कोई विवाद होता है तो उसमें भी इसे सबूत के रूप में माना जायेगा जो एक साक्ष्य के रूप में स्यामित्व के पास मौजूद रहेगा, इसके लिए किसी को कोई शुल्क नहीं देना है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना से जो लोग वंचित रह गये हैं, उनको घरौनी प्राप्त हो सकें, इसके लिए राजस्व प्रशासन पूरी क्षमता से लगकर कार्य को मूर्त रूप देने का काम करेंगें, जिससे शेष लोगों को घरौनी प्राप्त हो सकें।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) सहदेव कुमार मिश्र ने घरौनी के सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित लाभार्थियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना से जहां एक तरफ ग्रामीणजनों के भूमि विवाद संबंधी विवादों का समाधान होगा वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत की भूमि का स्पष्ट मानचित्र प्राप्त होगा, जिससे गांव के आधारभूत संरचना के विकास के लिए विभित्र योजनाओं को बनाना आसान होगा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि जनपद में कुल पांच हजार लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया जाना है, जिसमें से आज 1135 लाभार्थियों का घरौनी का वितरण किया गया है, जिसमें से राबर्ट्सगंज तहसील के 405, घोरावल तहसील के 209, ओबरा तहसील के 506 तथा दुद्धी तहसील के 15 लाभार्थी शामिल रहें।

उन्होंने कहा कि इससे लाभार्थीगण विभित्र योजनाओं का लाभ, ऋण आदि प्राप्त कर सकेंगे। इस मौके पर जनपद मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के साथ विभिन्न तहसीलों, ब्लाकों एवं कतिपय ग्राम पंचायतों में भी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखा गया साथ ही लाभार्थियों को घरौनी वितरण किया गया तथा स्वामित्व योजना के लाभ से जन सामान्य को अवगत कराया गया।

Advertisement

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, उप जिलाधिकारी सदर उत्कर्ष द्विवेदी, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह, जिला पंचायत पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व लाभार्थीगण उपस्थित रहें

Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें