HIGHLIGHTS
- अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय में श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ हुआ कलश शोभायात्रा से शुभारंभ
चतरा, सोनभद्र। चतरा ब्लॉक के सेहुआं मैं विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पांचवें वर्ष में अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय में श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ का विराट मंगल कलश शोभायात्रा से शुभारंभ किया गया।

यज्ञ संचालन करता आचार्य सौरभ भारद्वाज जी ने बताया 18 जनवरी से 24 जनवरी तक प्रतिदिन 8:00 से 2:00 तक पृथक पृथक द्रव्यों से रुद्राभिषेक किया जाएगा एवं दोपहर 3:00 से शाम 6:00 तक आजमगढ़ से पधारे राष्ट्रीय वक्ता सुप्रसिद्ध कथा वाचक गोविंद शास्त्री जी महाराज के द्वारा संगीतमय प्रवचन किया जाएगा।

आचार्य जी ने बताया ग्रामवासी सहित क्षेत्र वासियों का विशेष सहयोग प्राप्त होता है यज्ञ में 151 कलश के साथ पूजन आचार्य सतीश कुमार शुक्ला सहित 11 विद्वानों के वेद मित्रों की ध्वनि से श्री गणेश किया गया।

यज्ञ के मुख्य पांच यजमान हैं विमलेश पांडे, अनूप पांडे, मिथिलेश पांडे, मृत्युंजय पांडे सहित विशेष ग्राम वासियों का सहयोग हो रहा है

यज्ञ कमेटी के संरक्षक अविनाश शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा, आलोक शुक्ला, लाल जी मिश्रा, रवि प्रकाश पांडे, अमरनाथ पांडे, शैलेश पांडे सहित विशेष लोग उपस्थित रहे।





















