HIGHLIGHTS
- विधायक खेल महाकुंभ के समापन समारोह में पहुंचे CM योगी ने विजेताओं को किया सम्मानित
- सोनभद्र में एक लाख 97 हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव आएं हैं- CM योगी
- इस विधायक खेल महाकुंभ में 11 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके लिए विधायक भूपेश चाैबे को बधाई देता हूं- CM योगी

सोनभद्र। गुरुवार को सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र पहुंचे। इस दौरान सीएम विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जारी होने के बाद जिला प्रशासन ने डायट परिसर व उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी थी। खूफिया तंत्र को भी चौकन्ना कर दिया गया था।

सीएम योगी के सामने खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों का शानदार प्रदर्शन किया। इसके पहले सदर विधायक भूपेश चाैबे ने अंगवस्त्रम देकर सीएम का स्वागत किया। पूरा पंडाल परिसर जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा।

सीएम ने सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं किया अभिवादन
सीएम ने सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं अभिवादन करते हुए कहा कि यूपी के ऊर्जा राजधानी के नाम से जाना जाने वाला सोनभद्र और यहां के लोगों को मैं प्रणाम करता हूं। केवल प्रदेश ही नहीं देश की आदि परंपरा को समेटे हुए सृष्टि के प्रारम्भ जीवाश्म तत्व, प्राकृतिक संसाधनों, जल एवं थम से परिपूर्ण हमारा सोनभद्र जनपद है।

यहां पर 11वीं सदी का शिवद्वार, मां विंध्यवासिनी का मंदिर, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, मां ज्वालामुखी देवी मंदिर, मां मुंडेश्वरी का मंदिर के बीच एक पूरा जनपद बसा हुआ है। भाैगोलिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से यह जनपद काफी विशेष है।
कहा कि सोनभद्र जिला 12 हजार मेगावाट ऊर्जा उत्पादन करता है। आज मुझे बहुत अच्छा लगा रहा है क्योंकि सर्वांगीण विकास की बात हो रही है। यूपी का विकास तब होगा जब हर जनपद विकास करेगा।

सीएम ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ खेलकूद की गतिविधियों को भी आगे बढ़ाया जाएगा। अयोध्या में 500 वर्षों बाद नई अयोध्या का दर्शन हो रहा है। करोड़ों लोग महाकुंभ में दर्शन-पूजन कर रहे हैं। अब तक छह करोड़ लोग मां गंगा में स्नान-दान कर चुके हैं।
सोनभद्र में मेडिकल काॅलेज बन गया है। जिले में हर घर नल योजना का सपना साकार हुआ है। यहां के पुरातात्विक स्थलों का संरक्षण किया जाएगा। सीएम ने कहा कि रस्साकसी के खेल को अमृत खेल के रूप में देखकर अच्छा लगा। बालिकाओं ने कबड्डी का अच्छा प्रदर्शन किया।

यहां 11 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके लिए विधायक भूपेश चाैबे को बधाई देता हूं। यह जिला अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां की एसएचजी की महिलाओं ने बकरी के दूध से साबुन बनाया है। हमारी डबल इंजन की सरकार ने हर गांव में खेल का मैदान, ब्लाक स्तर पर मिनी स्टेडियम, जिला स्तर पर स्टेडियम की व्यवस्था की है।

सोनभद्र में एक लाख 97 हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव आएं हैं। ग्लोब्रल इंवेस्टर समिट में जिले स्तर पर भी खेल महाकुंभ होनी चाहिए। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सीएसआर से मदद लेनी चाहिए। यह एक अच्छा प्रयास है, विधायक भूपेश चौबे को और सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं।





















