HIGHLIGHTS
- सीएम योगी का प्रोटोकॉल हुआ जारी, कल विधायक खेल महाकुम्भ के समापन समारोह में करेंगे शिरकत

सोनभद्र। गुरुवार को यूपी के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ जिले के दौरे पर आ रहे हैं। मु्ख्यमंत्री के आगमन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम शासन की ओर से जारी कर दिया गया है।

ये हैं सीएम का प्रतोकॉल:
कल दोपहर 1.35 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ का उड़नखटोला पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर उतरेगा। इसके पश्चात कार द्वारा डायट परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। जहाँ वह विधायक खेल महाकुम्भ के समापन समारोह में शिरकत करेंगे।

दोपहर 2.45 मिनट पर सीएम योगी पुलिस लाइन के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2.50 से 3.10 बजे तक पुलिस लाइन में जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाक़ात करेंगे। इसके पश्चात 3.15 बजे हेलीकाप्टर द्वारा पुलिस लाइन वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।


























