सीमेंट व्यवसाई से 5.70 लाख रुपये की लूट वाली घटना निकली फर्जी, शिकायतकर्ता ने ही रची स्वयं साजिश; एडिशनल एसपी ने किया खुलासा

HIGHLIGHTS

  • 5.70 लाख रुपये की लूट वाली घटना निकली फर्जी, 20 घण्टे में पुलिस ने किया खुलासा
  • शिकायतकर्ता ने ही जमीन का पैसा हड़पने का लिए रची थी लूट की झूठी साजिश

सोनभद्र। सोमवार को जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी में एक व्यवसायी से 5 लाख 70 रुपये की लूट की घटना ने पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा दिया था लेकिन पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश रात ढलते ही कर दिया।

Advertisement

इसका खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी में सोमवार को सीमेंट कारोबारी से 5.70 लाख रुपये लूट के मामले में शिकायतकर्ता से जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो जमीन बिक्री का पैसा स्वयं हड़पने के लिए झूठी लूट की साजिश रचा था।

Advertisement

जिस पर सम्बंधित धाराओं में फर्जी लूट की साजिश रचने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर 20 घण्टे के अन्दर फर्जी लूट की घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने उसके पास से साढ़े चार लाख रुपये भी बरामद किए हैं।

Advertisement

यह था पूरा मामलाः- अरविन्द कुमार मौर्य निवासी आमडीह, सदर कोतवाली ने 13 जनवरी को दोपहर लगभग 3 बजे चौकी सुकृत पर लूट की सूचना दी थी। उसने बताया कि वह मोटरसाइकिल से 5.70 लाख रुपये लेकर एचडीएफसी बैंक रॉबर्ट्सगंज में जमा करने जा रहा था।

Advertisement

इसी दौरान हिन्दुआरी तिराहे से कुछ आगे श्मशान घाट के पास बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पीछा किया और असलहा दिखाते हुए उसका बैग छीन लिया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा,

Advertisement

एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह, सिटी सिओ डॉक्टर चारू द्विवेदी व थाना प्रभारी सत्येंद्र राय सहित अन्य अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने गहन जांच शुरू की तो शिकायतकर्ता के बयान और घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों में असमानता पायी गयी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें