HIGHLIGHTS
- मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा द्वारा पूजा अर्चना कर भक्तों में वितरित किया प्रसाद
सोनभद्र। मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर में निकाली गई साई पालकी यात्रा में पालकी की पूजा अर्चना कर भक्तों में प्रसाद का वितरण कनोडिया स्टोर के पास बांटा गया।

इस दौरान मंच की अध्यक्ष प्रतिभा कानोडिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा के द्वारा साई पालकी में पूजा अर्चना कर प्रसाद बांटा जाता है। मंच के द्वारा समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर किए जाते हैं।

कार्यक्रम के दौरान मंच की अध्यक्ष प्रतिभा कानोडिया, सचिव रितु जालान, कोषाध्यक्ष ज्योति शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष अंकिता केजरीवाल, सुनीता सांवरिया, अनीता कनोडिया, सुशीला कनोडिया, दीपशिखा कनोडिया, मंच के संरक्षक विजय कनोडिया जी, विनोद कनोडिया, रवि केजरीवाल, प्रिंस जैन, नीरज कनोडिया, आयुष कनोडिया, सुयश कनोडिया आदि लोग मौजूद रहे ।

























