फोटो:जांच करती पुलिस टीम
HIGHLIGHTS
- सीमेंट कारोबारी से 5.70 लाख रुपये कि लूट, असलहे के दम बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
सोनभद्र। सोमवार को जनपद के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिंदुआरी में बाइक सवार बदमाशों ने सीमेंट कारोबारी से 5.70 लाख रुपये लूट लिए। कारोबारी रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस छानबीन में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। एसपी ने भी घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली। पीड़ित से पूछताछ कर मामले का जायजा लिया।

ये है पूरा मामला
आमडीह गांव निवासी अरविंद मौर्य पीडीडीयूनगर निवासी अपने रिश्तेदार उमेश मौर्य के साथ मिलकर सीमेंट का कारोबार करता है। आमडीह में उनका सीमेंट का गोदाम है। बताते हैं कि सोमवार को दोपहर बाद अरविंद सीमेंट बिक्री का पैसा लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था।

इसी दौरान अपराह्न करीब तीन बजे वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हिंदुआरी पुल पर पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर अरविंद को रोक लिया। असलहा दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। बैग में करीब 5.70 लाख रुपये थे। आरोपी बिना नंबर प्लेट के काले रंग की बाइक पर सवार थे।

लूट की सूचना से मचा हड़कंप
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। चौकी प्रभारी हिंदुआरी आशुतोष राय, रॉबर्ट्सगंज कोतवाल सतेंद्र राय, सीओ सिटी डॉ. चारू द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। एसपी अशोक कुमार मीणा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान भी चलाया, मगर कोई सफलता नहीं मिली। देर शाम तक पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।

वहींं एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि व्यापारी से मिली जानकारी के आधार पर घटना की विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है। कई टीमों को लगाया गया है। जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। –























