HIGHLIGHTS
- दी आर्यन्स एकेडमी में मनाया गया स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती
सोनभद्र। रविवार को दी आर्यन्स एकेडमी परिसर में परमश्रद्धेय स्वामी विवेकानन्द जयन्ती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप स्वदेशी जागरण मंच सोनभद्र द्वारा बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया

जिसमें मुख्य अतिथी डॉ. गोपाल सिंह (जिला संयोजक स्वदेशी जागरण मंच सोनभद्र) जो कि आज के युवाओं में स्वामी विवेकानन्द को प्रकट करनें का कार्य और अभियान चला रहे हैं, राकेश शुक्ला (जिला सहसंयोजक स्वदेशी जागरण मंच सोनभद्र) और मुख्यअतिथि जे०पी० गुप्ता (सिनियर अधिवक्ता) और अतिथि के रूप में राकेश शरण मिश्रा (प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश) कौशल शर्मा (व्यापार मण्डल अध्यक्ष), अजीत जायसवाल सहित आदि अतिथिगण मौजूद थे।

और अतिथियों नें भी स्वामी विवेकानन्द जयन्ती क्यों मनातें है इस विषय पर अपनें अपनें उत्तम विचारों को रखा और डॉ. गोपाल सिंह जी जो कि आज के युवाओं में स्वामी विवेकानन्द को प्रकट करनें का कार्य कर रहे हैं युवाओं को परमश्रद्धेय स्वामी विवेकानन्द जी का शिकागो का वक्तव्य मेरे भाइयों और बहनों के सफल भाषण के बारे में बताया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या चित्रा जालान ने परमश्रद्धेय स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती पर अपने उत्तम विचारों में स्वामी जी के स्मरण शक्ति और विराट अध्ययन और स्वामी जी प्रखरता, बुद्धिमत्ता के बारे में बताया और सभी युवाओं को उनकी तरह तेजवान कैसे बने उस तरीके के बारे में बताया ।

कार्यक्रम का आयोजन विनोद कुमार जालान (प्रबन्धक दी आर्यन्स ऐकेडमी) ने किया और कार्यक्रम का संचालन राकेश शुक्ला जी (जिला सहसंयोजक स्वदेशी जागरण मंच सोनभद्र) ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिकाएँ मौजूद रहें जिसमें नवीन कुमार पाण्डेय, उमाकान्त दूबे, महेश त्रिपाठी, अश्वनी मिश्रा, नितिश, प्रियंका भट्टाचार्या, सुषमा पाण्डेय, रोमा, प्रतिमा, अपर्णा, निशा, सुमन, कावेरी आदि अध्यापक और अध्यापिकाएँ मौजूद रहें ।























