HIGHLIGHTS
- पचास महिलाओं को दिया गया मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण
संतोष दयाल
सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत बभनडीहा पंचायत भवन परिसर में आदिवासी उत्थान के लिए चलाए जा रहे आर्थिक विकास के तहद बी.एच.यू० के कृषि वैज्ञानिक डाॅ आर. एस. मीणा के दिशा निर्देशन में फिल्ड वर्कर रमा शंकर ने सामुदायिक परिसर में बभनडीहा व भलुही के महिला आजीविका समुह के लगभग 50 महिलाओं को मशरूम उगाने का प्रशिक्षण दिया और कहा कि मशरूम कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने वाला काम है।

बाजार में इसकी कीमत दो से ढाई सौ रुपए किलो बिकता है। इसे पुरख रोजगार के रूप ने उत्पादन कर बेचा जा सकता है। यह स्वादिष्ट के साथ शरीर को मजबूत बनाने में सहायक होता है।उन्होंने ने बताया कि मशरूम के सेवन से फ्लोराइड से होने वाली फ्लोरोसिस नामक बीमारी से निजात दिलाने में सहायक होता है।प्रशिक्षक के रुप में श्यामसुन्दर गुप्ता व ग्राम प्रधान संतकुमार जी , समाज सेवी महिपत सिंह , रामशरन उपत्थित रहें।


























