HIGHLIGHTS
- अभाविप सोनभद्र जिला के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर, देश के प्रमुख शैक्षिक संस्थानों और नगर इकाइयों में राष्ट्रीय युवा दिवस भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी, प्रतियोगिता, पौधारोपण, और नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता को समझने और आत्मसात करने का आह्वान किया गया।

विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी), राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस (29 जुलाई), और राष्ट्रीय समरसता दिवस (6 दिसंबर) को अपने राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाती है। विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य शैक्षिक परिसरों में सकारात्मक और रचनात्मक वातावरण बनाते हुए समाज के विभिन्न वर्गों को समानता और सामाजिक एकता के सूत्र में बांधना है।

अभाविप निरंतर समाज के सभी व्यक्तियों के लिए समान अवसरों की बात उठाती आई है और भविष्य में भी युवाशक्ति को सृजनात्मक कार्यों में संलग्न कर अपने प्रयासों को जारी रखेगी। विद्यार्थी परिषद के इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत भारत के सभी राज्यों और प्रमुख शैक्षिक संस्थानों जैसे दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय आदि ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया।

अभाविप के प्रांत सहमंत्री सुधांशु रंजन मिश्र ने इस अवसर पर कहा, “स्वामी विवेकानंद जी के विचारों ने युवा पीढ़ी को जागृत कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। विद्यार्थी परिषद, स्वामी जी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए, समाज के सभी वर्गों में एकता और समानता का भाव जगाने के लिए निरंतर कार्य करती आई है।

इस दिन आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी परिषद ने देशभर में युवाओं को जागरूक करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संदेश दिया।” उसी क्रम में रॉबर्ट्सगंज एवं डाला नगर में संगोष्ठी, चोपन नगर में संगोष्ठी एवं आरती तथा घोरावल नगर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान विभाग सह संयोजक सौरभ सिंह पंकज, अनमोल सोनी तहसील संयोजक राहुल जालान, नगर मंत्री वैभव पांडेय, शिवेंद्र यादव, उत्कर्ष मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।























