HIGHLIGHTS
- अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा का 18 जनवरी से होगा भव्य आयोजन- आचार्य सौरभ भारद्वाज
चतरा, सोनभद्र। चतरा ब्लॉक के सेहुआं गांव में पांचवें वर्ष होने वाले 18 जनवरी से 24 जनवरी तक अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा प्रवचन के यज्ञ संचालन कर्ता आचार्य सौरभ भारद्वाज ने बताया कि महायज्ञ की पूरी तैयारी पूर्ण कर ली गई है

इसमें मंगल कलश शोभा यात्रा 18 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे निकली जाएगी जिसमें 151 कलश ग्रामवासी क्षेत्र वासियों के सहयोग से निकली जाएगी एवं मध्यान में मंडप प्रवेश किया जाएगा।

श्री राम कथा की आयोजन में आजमगढ़ से राष्ट्रीय वक्ता सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित बाल गोविंद शास्त्री जी महाराज का शुभ आगमन हो रहा है 3:00 से शाम 6:00 तक प्रतिदिन प्रवचन का कार्यक्रम होगा इससे क्षेत्र वीडियो में विशेष प्रसन्नता है इस शुभ अवसर पर अमरनाथ पांडे, रवि प्रकाश उर्फ पिंटू पांडे, विमलेश पांडे, विनय चौबे, ग्राम प्रधान शैलेश पांडे, धीरेंद्र पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

























