HIGHLIGHTS
- सोनभद्र विकास समिति ने किया दो दिवसीय स्वच्छता व मासिक धर्म आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
सोनभद्र। सलखन के पटवध स्थित सोनभद्र विकास समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में “दो दिवसीय स्वच्छता व मासिक धर्म आधारित प्रशिक्षण” कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे संस्था के डायरेक्टर राजेश चौबे प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर मुमताज अख्तर, रोहित (BMC-Unicef), आर0 आर0 पाण्डेय (C.C.R.K.S.K.), प्रीती (कलस्टर को ऑर्डिनेटर), कम्युनिटी मोबिलाइजर चंद्रशेखर, बीन, रौशनी, आशा, आंगनवाड़ी की महिलाएं व बालिकाएं उपस्थित रहे।

मुमताज ने प्रशिक्षण का प्रारम्भ किया व बताया कि नींद, धूप और विटामिन डी हमारे सामान्य स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और हमारे मासिक धर्म के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी मदद कर सकते हैं। मासिक धर्म के अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई वैकल्पिक दृष्टिकोण हैं। कुछ अच्छे सबूतों द्वारा समर्थित हैं जबकि अन्य केवल महिलाओं की भलाई की भावना को बेहतर बना सकते हैं।

बीना ने संबोधित करते हुए बताया कि महावारी पर जागरूकता आधारित प्रशिक्षण का मुख्य उद्वेश्य बालिका स्वास्थ्य, जीविका, सशक्तिकरण , शिक्षा को बढ़ाना व आत्मनिर्भर बालिका निर्माण हैं।

श्री चंद्रशेखर ने बालिका शिक्षा को संजीवनी बताते हुए, बालिका संरक्षण आधारित विभिन्न कानूनी अधिकार का व्याख्यान किया ।
रौशनी ने बताया कि मासिक धर्म योनि से होने वाला रक्तस्राव है जो महीने में एक बार होता है। यह मासिक धर्म चक्र का एक सामान्य हिस्सा है। इसे मासिक धर्म के रूप में भी जाना जाता है। मासिक धर्म आमतौर पर 21 से 35 दिनों के अंतराल पर आते हैं।
धन्यवाद।
























