HIGHLIGHTS
- विधायक खेल महाकुंभ खो- खो व बाली- बाल खेल प्रतियोगिता रॉबर्ट्सगंज की टीम हुई विजई
सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ 2024.25 में चल रहे ब्लाक स्तरीय खेल के समापन में रॉबर्ट्सगंज व ओपन के बीच खो, खो खेल के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ नगवा ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह के द्वारा टास करा कर किया गया।

तो वहीं बाली बाल ,खेल का फाइनल मुकाबला भी रॉबर्ट्सगंज व चोपन के ही बीच पूर्व सांसद राज्यसभा राम सकल के द्वारा टास करा कर खेल का शुभारंभ किया गया।

खो खो खेल में रॉबर्ट्सगंज व चोपन के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में रॉबर्ट्सगंज की टीम विजई रही ।
वहीं बाली बाल खेल में रॉबर्ट्सगंज व चोपन के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में रॉबर्ट्सगंज की टीम विजई हुई,

अतः विजेता व उपविजेता के टीमों को ,राज्यसभा सांसद श्री रामसकल जी,SCST आयोग के उपाध्यक्ष श्री जीत सिंह खरवार जी,जिला महामंत्री श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता जी,दुद्धी विधान सभा प्रत्याशी श्री श्रवण जी,नगवा ब्लाक प्रमुख श्री आलोक सिंह जी ब्लाक प्रमुख कोन श्रीमती रूबी मिश्राके द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।।
























