HIGHLIGHTS
- कड़ाके की ठंड के कारण 14 जनवरी तक सभी विद्यालय बंद, डीएम ने जारी किया आदेश
सोनभद्र। जिले में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी बी०एन० सिंह ने यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में 14 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित किया है।

मंगलवार को जिलाधिकारी की ओर से सूचना जारी कर दी गई है साथ ही आदेश का सभी को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान जहां-जहां प्रायोगिक परीक्षाएं होनी हैं, उन विद्यालयों के खोलने के निर्देश हैं।

14 जनवरी तक छुट्टी घोषित –
डीएम बी०एन० सिंह ने स्कूलों में अवकाश करने की घोषणा की है। जारी पत्र में डीएम ने बताया कि ठंड को देखते हुए समस्त बोर्डों के नर्सरी से लेकर इंटर तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक स्थगित रहेंगी। विभिन्न बोडों के मान्यता प्राप्त स्कूलों में अगर प्रायोगिक परीक्षाओं के अलावा प्री- बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर समय तय हुआ है तो वहां के स्कूल प्रबंधक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को समय से बुलाने की छूट है।

























