भाजपा कार्यालय पर जिला चुनाव कार्यशाला का हुआ आयोजन

HIGHLIGHTS

  • भाजपा कार्यालय पर जिला चुनाव कार्यशाला का हुआ आयोजन

सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व 2024 के तहत आयोजित संगठन जिला चुनाव कार्यशाला प्रदेश महामंत्री/विधान परिषद सदस्य गोविन्द नारायण शुक्ला व जिला चुनाव अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव की उपस्थिति में भाजपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर आयोजित की गई।

Advertisement


कार्यशाला का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर मुख्यअतिथि गोविन्द नारायण शुक्ला व जिला चुनाव अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी, पूर्व सांसद रामशकल जी ने पुष्प अर्पित कर किया।
बैठक का संचालन जिला सह चुनाव अधिकारी अनिल सिंह गौतम ने किया।

Advertisement


गोविन्द नारायण शुक्ला ने संगठनात्मक चुनाव के अगले चरण की कार्ययोजना साझा करते हुए कहा कि विचारधारा संस्कार और संगठनात्मक पद्धति ही लंबे समय तक संगठन को जीवंत रखते है भाजपा मेरा संगठन है इस विचार से जिले मे अच्छा संगठन तैयार करने की समझ के साथ रायसुमारी करें गुणात्मकता के साथ संगठन चुनाव के चार चरण पूर्ण हो चुके है हम अगले चरण के लिए आगे बढ़ रहे है।

Advertisement

दायित्व परिवर्तन संगठनात्मक व्यवस्था है और इसके अनुरुप ही समय समय पर प्रत्येक कार्यकर्ताओं के दायित्वों मे परिवर्तन होता है। आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक एक कार्यकर्ता की छवि भी समाज में राष्ट्रवाद के अग्रदूत के साथ ही संस्कारी तथा सेवाभावी व्यक्ति के रुप में होती है

Advertisement

यही भाजपा के निष्ठावान अन्त्योदय विचारधारा के संवाहक तथा लोकसेवा मे समर्पित कार्यकर्ता विभिन्न दायित्वों मे पहुंचकर संगठन का नेतृत्व करते है संगठनात्मक चुनाव से 2027 विधानसभा चुनाव के लिए नेतृत्व चयन का कार्य पूर्ण होगा।
जिला चुनाव अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय जनता ही एक मात्र राजनैतिक दल है जो संगठन की संरचना भी संगठनात्मक लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरुप करता है

Advertisement

यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी में बूथ का कार्यकर्ता भी अपनी योग्यता और क्षमता के आधार पर किसी भी शीर्ष पद पर पहुंच सकता है संगठन पर्व के तहत पार्टी के पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों तथा कार्यकर्ताओं ने अपने परिश्रम से सदस्यता अभियान में किर्तीमान स्थापित किया है।

Advertisement

संगठन बूथ समितियों के गठन मण्डल अध्यक्षों के निर्वाचन के साथ जिलाध्यक्ष निर्वाचन परिक्रिया की ओर बढ़ रहा है पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष के रुप में निर्वाचित होंगे और संगठन में अब तक के कार्याें को आगे बढ़ाते हुए पार्टी के अभियानों कार्यक्रमों और विचारधारा को गति प्रदान करेंगे।

Advertisement

भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने आये हुए सभी अतिथियों का अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यशाला में मुख्यरुप से अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुशवाहा, अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत, नगर पालिका चेयरमैन रुबी प्रसाद,

Advertisement

पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, जिला सह चुनाव अधिकारी चांदप्रकाश जैन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलखन सिंह, जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, कृष्णमुरारी गुप्ता, अमरनाथ पटेल, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या, ओमप्रकाश दूबे, रमेश पटेल, रंजना सिंह, अशोक मौर्या, जिला मंत्री संतोष शुक्ला, शंम्भू नारायण सिंह, विनोद पटेल, अनूप तिवारी, शारदा खरवार, कुसुम शर्मा, विशाल पाण्डेय, यादवेन्द्र द्विवेदी, पुष्पा सिंह, बृजेश श्रीवास्तव सहित सभी नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष, जिला प्रतिनिधि, वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें