HIGHLIGHTS
- गड़िया गाँव में मगरमच्छ दिखने से लोगों में भय
संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गड़िया में एक बार फिर मगरमच्छ बांध में आ जाने से ग्रामीणों में दहशत गाव के कुंभी बांध में एक में दो-तीन मगरमच्छ देखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है रिहंद जलाशय से सटे होने के वजह से इस बांध में मगरमच्छ आ जा रहे हैं।

इसी रास्ते से स्कूल आने-जाने वाले छोटे बच्चे व राहगीरों में काफी भय की स्थिति बनी रहती है इससे पूर्व में भी कई बार मिडिया व लिखित रूप से सम्बन्धित अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है

परन्तु कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग है कि इन मगरमच्छ को किसी तरह के यहां से कहीं दूर छोड़ दिया जाए मनीष यादव ने कहा कि अब वन मंत्री को प्रार्थना पत्र के माध्यम से मगरमच्छ को हटाने के लिए गुहार लगाई है/

























