HIGHLIGHTS
- गांव में जल जंगल जमीन के साथ स्वास्थ्य ,शिक्षा, व्यवस्था को मजबूत करेंगे युवा
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के सामाजिक संस्थान बनवासी सेवा आश्रम में आयोजित चार दिवसीय युवा प्रशिक्षण शिविर जल,जंगल ,और जमीन के सरंक्षण के साथ स्वास्थ्य,शिक्षा ,समूह की व्यवस्था को मजबूत और शौचालय के प्रयोग, युवाओं के संगठन का संगठन बना कर गांव में ग्राम स्वराज्य की नींव मजबूत करने के संकल्प के साथ शिविर का समापन हुआ।

शुभा प्रेम और राकेश ने महिला पुरुष समानता पर चर्चा करते हुए कहा कि हमे महिला पुरुष के बीच भेद मिटाना है तो हमे समान शासन वाला परिवार की नींव डालनी होगी।जिसमे दोनों के विचार और सहमति से परिवार चलाया जाए। हमे बाल विवाह,अंधविश्वास,नशा मुक्ति समाज के निर्माण के लिए खुद से पहल कटनी होगी।विभिन्न गांव से आए युवाओं ने गांव में जानकर,गांव के विकास,

शिक्षित समाज,और नशा से परहेज करने का संकल्प लिया साथ ही लोगों को प्रेरित करने ।शौचालय के प्रयोग और स्कूल ना जाने वाले बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। प्रबंधक विमल सिंह ने कहा कि हमे निराश होने के बजाय सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीना है और दूसरों को इसके लिए जागरूक करना है।

कोई काम निराश होकर करने से सफल नहीं होता है।युवाओं ने सुबह कंपोस्ट खाद बनाया और प्रकृति प्रार्थना के साथ व्यायाम किया। इसके पूर्व गुरुवार की शाम समूह के माध्यम से नुक्कड़ नाटक खुद लिखा और और उसे ज्वलंत मुद्दों के साथ प्रस्तुत किया।शिविर संचालक प्रेम दयाल ने गीतों का अभ्यास कराया।मौके पर देवनाथ सिंह,प्रदीप पांडेय,चंद्रावती, अभिषेक, मोनिका, मनोज, मांनमनी, राम जतन शुक्ला, राम कुमार आदि उपस्थित रहे।
























