HIGHLIGHTS
- क्रिकेट मैच का पहला मुकाबला रामगढ़ और नगांव के बीच हुआ

सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ के दूसरे दिन क्रिकेट मैच का पहला मुकाबला रामगढ़ और नगांव के बीच,विभाग प्रचारक उपेन्द्र भाई व विधायक भूपेश चौबे के द्वारा टॉस करा कर मैच का शुभारंभ किया गया।


नगांव की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 15 ओवर में ,3 विकेट खो कर 112 रन ही बना सकी जवाब में रामगढ़ की टीम ने स्कोर का पीछा करते हुए मात्र 13.3 ओवर में ही 6 विकेट से मैच को जीत लिया रामगढ़ की तरफ से आर्यन ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 38 रन बना कर टीम को जीत दिलाई साथ ही आर्यन को विधायक भूपेश चौबे द्वारा मैन ऑफ द मैच दिया गया ।।

























