HIGHLIGHTS
- विधायक खेल महाकुंभ का दूसरा दिन- क्रिकेट मैच का दूसरे मुकाबले में टीम जीत हासिल की

सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ 2024.25 के आज दूसरे दिन क्रिकेट मैच का दूसरा मुकाबला मेरठ और चोपन के बीच, बेस्ट दर्शक अनंतू शर्मा व विधायक भूपेश चौबे, द्वारा टॉस करा कर मैच का शुभारंभ किया गया ,चोपन की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 16 ओवर में ,

9 विकेट खो कर 156 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया,चोपन की तरफ से अवनीश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों का सामना कर 8 चौके 3 छक्के की मदत से 48 रनों की पारी खेली ,मेरठ की तरफ से अपूर्व विक्रम सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में 17 रन देकर शानदार 5 विकेट चटकाए ,

जवाब में मेरठ की टीम ने स्कोर का पीछा करते हुए निर्धारित 15. ओवर में 136 रन पर आल टीम बुक हो गई मेरठ की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए MS आलम ने 19 गेंद का सामना कर 6 छक्के और 1 चौके से शानदार 47 रनों की पारी खेली लेकिन अपने टीम को जीत नहीं दिला सके,

चोपन की तरफ से दुर्गेश मंडेला ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन कर 21 रन देकर 3 विकेट लिए साथ ही शानदार 15 रन भी बना कर मुख्य अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता जिला पंचायत प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वितरण किया गया।

साथ ही पुरस्कार वितरण में भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता जी,प्रधान संघ अध्यक्ष श्री सुरेश शुक्ला जी, कमेंटेटर श्री नवल वाजपेई जी,श्री अमित पांडेय जी, व एम्पायर की भूमिका में अंशु जी व विनय जी स्कोरर में आर्यन जी और सूरज जी उपस्थित रहे ।।























