म्योरपुर अखिल भारतीय अटल काव्य संध्या में झूमे श्रोता

HIGHLIGHTS

  • म्योरपुर अखिल भारतीय अटल काव्य संध्या में झूमे श्रोता

संतोष दयाल

म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय कस्बे म्योरपुर में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न  राधे अटल बिहारी वाजपेई  की सौवीं जयंती के शुभ अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं व्यापार मंच के तत्वाधान में “अखिल भारतीय अटल काव्य निशा” का सफल आयोजन बिड़ला विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज म्योरपुर में संपन्न हुआ, जिसमें देश के नामचीन कवियों ने काव्य पाठ किया।

Advertisement

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जीत सिंह खरवार ( प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश ) ने माँ सरस्वती के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर व श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई  के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया।

कवि सम्मेलन के अध्यक्षता की जिम्मेवारी जौनपुर से चलकर आए वरिष्ठ वरिष्ठ व्यंग्यकार व कवि सभाजीत प्रखर को दी गई जबकि संचालन की दायित्व देश के सुप्रसिद्ध संचालक वह ओज के अंतरराष्ट्रीय कवि कमलेश राजहंस  को दिया गया।

Advertisement

कवि सम्मेलन की शुरुआत क़ौमी यकज़हती  की अनूठी मिसाल पेश करते हुए देश के  सुमधुर शायर निडर जौनपुरी साहब के सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात पहले कवि के रूप मैं पड़री म्योरपुर के युवा कवि ने यथार्थ विष्णु ने जोरदार अंदाज में एल्यूमीनियम कोयला बिजली गिट्टी से हम आते हैं , पर्वत घाटी जंगल झोपड़पट्टी से हम आते हैं जहाँ रेणुका सोन की बाहों में आलिंगन करती है, उस सोनभद्र की सौंधी सौंधी मिट्टी से से हम आते हैं, पढ़ा।

Advertisement

इसके बाद प्रयागराज से चलकर हास्य रस के धुरंधर कवि बिहारी लाल अंबर  ने अपने कविताओं से लोगों को गुदगुदाया जहां रेणुका सोन की  बाहों में आलिंगन करती है, उस सोनभद्र की सौंधी सौंधी मिट्टी से हम आते है कवि  और शिक्षक यथारसिंधी से  आए उभरते  हास्य कवि कामता माखन ने  अपनी विशेष शैली में श्रोताओं को पेट के बल हंसने को मजबूर करते हुए डाक्टर की रिपोर्ट  आई मै बाप बन नहीं सकता  फिर सोचता हूं घर में दो बच्चे किसके है।

Advertisement

रायगढ़  छत्तीस गढ़ से आई  प्रेम रस की कवयित्री प्रियंका प्रिया  ने रात से  कहना कि भोर ना करे,पायलों से कहना कि शोर ना करे रचना सुनाई, छत्तीसगढ़ से आए वीर रस के चर्चित कवि देवेंद्र परिहार ने सीमा के प्रहरियों पर जान न्योछावर करने वाले जवानों   के रचना पढ़ते हुए कहा मुल्क के वास्ते वफादारी करते है।

Advertisement

मुल्क के वास्ते हर पल जिया करते है प्रेम और श्रृंगार रस के कवि लल्लू तिवारी ने  ये रचना पढ़ी “प्यार पाने में वक्त लगता है।घर बनाने में वक्त लगता है। निडर जौनपुरी ने  आज के  मानवीय मूल्यों के गिरते स्तर को रेखांकित करते हुए ये रचना पढ़ी” ना किसी के बद दुआ से ना किसी के श्राप से, आदमी खुद गिर रहा है खुद के नजरों से अपने आप से, ग़ज़ल के बादशाह  प्राचार्य  डॉ अजय विक्रम सिंह ने दिलो में प्यार रख जिंदा यही बचता है गजल प्रस्तुत की। 

Advertisement

क्षेत्रीय भाषा के  लोककवि डॉ लखन राम जंगली ने  पहरी के  पश्चिम ओरी ,बांस के बखारी तरी..प्रेम गीत से श्रोताओं ने खूब पसंद किया  सभाजीत द्विवेदी, डाँ दिनेश कपूर जैसे दिग्गज रचनाकारों और हास्य कवि बिहारी लाल अम्बर आदि ने दर्शकों को खूब  हँसाया,। अंत में वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण यादव ने सभी कवियों का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

इसके पूर्व एस सी /एस टी  आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, संजय धुर्वे,  दीपक सिंह,प्रेमचंद यादव,हरि सिंह, सुजीत अग्रहरी, रंजीत जायसवाल, दयाशंकर विश्वकर्मा, सोना बच्चा अग्रहरी, सहदेव तिवारी, मोहर लाल खरवार,हरि सिंह,राम विचार गौतम, अजय कुमार सोनू, राजपति विश्वकर्मा, कुलदीप सिंह,आशीष अग्रहरि, जगत नारायण इत्यादि समेत सैकड़ों श्रोता उपस्थित रहे ।

Advertisement
Advertisement
उरमौरा, पिपरी रोड, राबर्ट्सगंज में खुल गया है अग्रवाल ऑटो होंडा का नया शोरूम
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें