HIGHLIGHTS
- विधायक खेल महाकुंभ 2024-25 के जन जागरण हेतु प्रभातफेरी निकाली गयी

सोनभद्र। पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की जन्म शताब्दी से राबर्ट्सगंज के हाइडिल मैदान में शुरु होने वाले विधायक खेल महाकुंम्भ की पूर्व संध्या पर हाइडिल मैदान से प्रभातफेरी निकाली गयी जो नगर में भ्रमण करते हुए शीतला चौक से होते हुए स्वर्ण जयन्ती चौक होते हुए हाइडिल मैदान में सम्पन्न हुयी।

इस मौके पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि खेल महाकुंभ में यह खेल महाकुंभ युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर और मंच प्रदान करता है. यह एक अनूठी पहल है जो जिला सोनभद्र के राबर्ट्सगंज विधानसभा के आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को खेल के प्रति न सिर्फ जागरूक करती है,

बल्कि उन्हें खेल को करियर के एक विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करती है. यह क्षेत्र के युवाओं में अनुशासन, टीम भावना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास और राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने का भी प्रयास करता है।

इस दौरान पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल जी, सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, ओमप्रकाश दूबे, रामसुन्दर निषाद, संतोष शुक्ला, रजनीश रघुवंशी, विनय श्रीवास्तव,

अनूप तिवारी, मनोज सोनकर, सुरेश शुक्ला, सुनिल सिंह, अजय पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, गौरव शुक्ला, विकास मिश्रा, सिब्बू चौबे, अमित चतुर्वेदी, निशान्त सिंह, संजय जायसवाल, अमन मौर्या, विमलेश पटेल व आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।























