पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष को व्यापार संगठन ने अपने अपनी समस्याओं से कराया अवगत

HIGHLIGHTS

  • पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली का व्यापार संगठन ने किया भव्य स्वागत
  • पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष को व्यापार संगठन ने अपने अपनी समस्याओं से कराया अवगत 

कुशाग्र कौशल शर्मा

रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। सोमवार को पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली एवं भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता का आगमन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा के आवास पर हुआ। जहां व्यापारियों ने माल्यार्पण अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

उन्होंने नगर के व्यापारियों संग बैठक की नगर की समस्याओं को सुना एवं शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि एक समस्या विगत कई वर्षों से चली आ रही है और इसे विभिन्न पटल पर उठाया भी जा चुका है उन्होंने कहा कि नगर की आबादी लगभग डेढ़ लाख है बावजूद इसके कोई सिटी अस्पताल नहीं है

Advertisement

जिला अस्पताल की दूरी नगर से लगभग 5 किलोमीटर होने के कारण एवं साधन की अनुपलब्धता के कारण नगर निवासियों को रात में जिला अस्पताल जाने में कोई साधन उपलब्ध नहीं हो पाता है जिसके कारण यहां के रह वासियों को अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ता है जबकि पूर्व में संचालित संयुक्त चिकित्सालय की बिल्डिंग भी लगभग खाली पड़ी है

Advertisement

उन्होंने कहा कि नगर में रात्रि में कोई मेडिकल स्टोर न खुलने के कारण जीवन रक्षक दवाई नहीं मिल पाती है उन्होंने  मंत्री जी का ध्यान  आकृष्ट कराते हुए कहा कि रावटसगंज नगर सैकड़ो साल पुराना है और यहां पिछले छः दशक से जो लोग अपनी भूमि पर काबिज हैं वह भी फ्री होल्ड नहीं हो सका जिसके कारण आए दिन जमीन विवाद बढ़ता जा रहा है उन्होंने यह भी  कहा कि व्यापार संगठन द्वारा कई पटल पर यह समस्या उठाए जाने के बाद बाद सर्वे का कार्य शुरू हुआ।

Advertisement

परंतु 2 वर्ष भी जाने के उपरांत भी सूची प्रकाशित नहीं की गई जबकि  सूची प्रकाशित होने के बाद भी कई तरह की आपत्तियों में और भी समय लग सकता है उन्होंने माननीय मंत्री जी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर सरकार को सूचित करने का भी आग्रह किया।           

Advertisement

    श्री शर्मा ने कहा कि सरकार उद्योग बंधु की मीटिंग इस उद्देश्य से कराती है कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान एक ही पटल पर हो जाए जहां जिले के सारे अधिकारी मौजूद रहते हैं परंतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग द्वारा जो कार्यवृत्ति पत्र बनाया जाता है उसमें व्यापारियों द्वारा उठाए गए जनहित के मुद्दों को अंकित नहीं किया जाता

Advertisement

जिसके कारण संबंधित विभाग से उसका निराकरण नहीं हो पता इस संबंध में भी माननीय मंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित किया गया  श्री शर्मा ने कहा  निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उत्तर प्रदेश ने अपने पत्रांक 521/अ.स.क.नि_स्था_797_बिबिध_टी.सी./22 दिनांक 11 में 2022 इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया है कि शासन से आय ,जाति, निवास, प्रमाण पत्र की भांति अल्पसंख्यक समुदाय को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र निर्गत किए जाएं इसमें खासकर सिख,

Advertisement

बौद्ध ,पारसी ,मुस्लिम, जैन और पारसी समुदाय को अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में अधिसूचित किया गया है अंत में उन्होंने माननीय मंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया बैठक में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह जिला का कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल नगर कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ सांवरिया जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल ,

Advertisement

दीप सिंह पटेल, राजू जायसवाल ,यशपाल सिंह, नागेंद्र मोदनवाल, दिनेश कुमार सिंह, टीपू अली, विनोद जायसवाल, कृष्णा सोनी, यशपाल सिंह, अमित वर्मा, शिवम केशरी, अमित केसरी, करनपाल सिंह ,अभिषेक गुप्ता, अभिषेक ,धर्मेंद्र प्रजापति ,

Advertisement

नगर संयोजक अमित अग्रवाल, पंकज कनोडिया आईटी सेल प्रभारी सूर्या जायसवाल, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह , भारतीय जनता पार्टी की प्रमिला त्रिपाठी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कुसुम शर्मा, जिला कार्य समिति सदस्य रितु अग्रहरि  आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें