HIGHLIGHTS
- सज गया राम दरबार, कल से नगर में गुजेंगी मानस की चौपाइयां

सोनभद्र। जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के आरटीएस क्लब मे श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ का शुभारंभ 24 दिसंबर 2024 से 01 जनवरी 2024 तक प्रातः 7:00 बजे से प्रभु का शृंगार पूजन एवं आरती एवं प्रातः 9:00 बजे से आचार्य श्री सूर्यलाल मिश्र के आचार्यत्व में मानस पाठ होगा तथा शाम 7:00 बजे से सुप्रसिद्ध कथा वाचक नीरज भाई जी के द्वारा संगीतमय राम कथा वाचन होगा।

25 दिसंबर 2024 दिन बुधवार मध्यांतर के बाद प्रभु श्री रामचंद्र जी का जन्मोत्सव, 26 दिसंबर 2024 दिन गुरुवार को मध्यांतर के बाद प्रभु श्री राम विवाह, 31 दिसंबर दिन मंगलवार 2024 को मध्यांतर के बाद रावण वध, 01 जनवरी 2025 दिन बुधवार को प्रातः 9:00 बजे से प्रभु श्री राम जी का राज्याभिषेक, 02 जनवरी 2025 को प्रातः 11:00 से प्रभु का भंडारा एवं प्रसाद वितरण दोपहर 1:00 बजे से प्रभु श्री राम जी की शोभा यात्रा एवं रात्रि 9 बजे मधुरिमा साहित्य गोष्ठी के तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।

श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ समिति के अध्यक्ष सत्यपाल जैन एवं महामंत्री सुशील पाठक ने संयुक्त रूप से बताया कि “यह महायज्ञ काशी रत्नालंकृत आचार्य श्री सूर्य लाल मिश्रा के आचार्यत्व 111 भू देवों द्वारा नवाह पारायण होगा, महायज्ञ के यजमान सत्यपाल जैन होंगे। और पूरी व्यवस्था की देखरेख राकेश त्रिपाठी करेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि आरटीएस क्लब के मंच पर राम दरबार सज गया है। मूर्ति का निर्माण काशी के कलाकार द्वारा किया गया है और मंच को साज-सज्जा देने के लिए वाराणसी कोलकाता के कलाकारों द्वारा भव्य रूप प्रदान किया जा चुका है।

मंच आचार्य पंडित संतोष कुमार द्विवेदी, पंडित शिव कुमार शास्त्री, पंडित अनिल पांडे, पंडित यशवंत पांडे द्वारा राम दरबार मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई जा चुकी है।ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से संपूर्ण नगर राममय में हो गया है। 29 वर्षों से चली आ रही इस धार्मिक परंपरा का यह 30 वा वर्ष है।

नौ दिवसीय चलने वाले इस महायज्ञ का लाइव प्रसारण रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ के फेसबुक पेज पर समिति के मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन केसरवानी द्वारा चलाया जाएगा। लाइव देखने के लिए देखने के लिए फेसबुक पर सर्च करें-
26SHRIRAMCHARITMANAS






















