HIGHLIGHTS
- 12.57 ग्राम हेरोइन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में आज थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने अलग- अलग स्थानों से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।


हेरोइन के साथ दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे –
पुलिस के अनुसार, रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर दो अलग-अलग स्थानों से पंकज कुमार गुप्ता (30 वर्ष) पुत्र अनन्त प्रसाद गुप्ता नि० पुरब मोहाल वार्ड नं0 10 क़ो 5.57 ग्राम तथा मनोज कुमार उर्फ गंगा प्रसाद (25 वर्ष) पुत्र बेचन हरिजन निवासी ग्राम पूरब मोहाल क़ो 7 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा 8/21/27ए/29 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण –
दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी नई बाजार, उ0नि0 कमलनयन दुबे, चौकी प्रभारी कस्बा रॉबर्ट्सगंज, उ0नि0 विजयशंकर यादव चौकी नई बजार मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश यादव तथा मु०आ० मनीष कुमार चौकी नई बजार शामिल रहे।
























