गुरु गोविन्द सिंह जी के चारों पुत्र प्रतिबद्धता का उदाहरण देते है- भूपेश चौबे

HIGHLIGHTS

  • 21 से 27 दिसंबर तक चल रहे कार्यक्रम के अन्तर्गत वीर बाल दिवस पर जिला संगोष्ठी सम्पन्न हुई।

सोनभद्र। रविवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर दसवें सिक्ख गुरु, श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के दो छोटे पुत्रों जोरावर सिंह व फतेह सिंह जी की स्मृति में भाजपा द्वारा चल रहे 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक चल रहे कार्यक्रम के अन्तर्गत वीर बाल दिवस पर जिला संगोष्ठी सम्पन्न हुई।

Advertisement

Advertisement

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि गुरु गोविन्द सिंह जी की राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत- देश को पहले रखने- के प्रति अटूट प्रतिबद्धता एक गहन संकल्प के रुप मे प्रति ध्वनीत होती है श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के चार पुत्र अर्थात साहिबजादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर और साहिबजादा श्री फतेह सिंह इस प्रतिबद्धता का उदाहरण देते है।

Advertisement

मुगल सेना ने गुरु गोविन्द सिंह जी की सेना पर हमला कर दिया आनन्दपुर साहिब किला संघर्ष का प्रारंम्भिक विन्दु था सिरसा नदी के तट पर एक लंबी लड़ाई के बाद परिवार विभाजीत हो गया बाद मे नवाबो ने साहिबजादो को इस्लाम अपनाने के लिए कहा लेकिन उन्होने ने इन्कार कर दिया और अपने धर्म के प्रति अपने प्रेम की अटूट श्रद्धा को प्रदर्शित किया।

Advertisement

एक ओर मजहबी कट्टरता मे अंधी शक्तिशाली मुगल सल्तनत थी वहीं दूसरी ओर ज्ञान से जगमगाते और भारत के प्राचीन सिद्धांतो के अनुसार जीने वाले हमारे गुरु श्री गोविन्द सिंह जी थे एक ओर आतंकी और मजहबी कट्टरता की पराकाष्ठा थी तो दूसरी ओर आध्यात्मिकता की पराकाष्ठा और हर इंसान मे ईश्वर को देखने की दयालुता थी

Advertisement

मुगलों के पास लाखों की सेना थी तो गुरु गोविन्द के वीर साहिबजादों के पास साहस था वे अकेले होते हुए भी मुगलों के सामने नही झुके तभी मुगलों ने उन्हे जिंदा दीवार मे चुनाव दिया यह इनकी वीरता ही है जो सदियों से प्रेरणा का श्रोत बनी हुयी है।

Advertisement

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी ने कहा कि वीर बाल दिवस संगोष्ठी के अवसर पर वीर साहेबजादे द्वारा प्रदर्शित साहस और दृढ़ संकल्प एक प्रमाण के रुप मे खड़ा है। जो औरंगजेब और उसके अनुयायियों को एक शक्तिशाली संदेश देता है कि युवा पीढ़ी कु्ररता के आगे झुकने से इंकार करती है और देश का मनोबल को बनाये रखने के लिए दृढ़ संकल्पित रहती है यह राष्ट्र की नियति को आकार देने मे युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है जिससे वीर बाल दिवस को अतिरिक्त महत्व मिलता है।

Advertisement

भारतीय इतिहास में इस घटना को बाद मे साहिबजादा जोरावर सिंह और फतेह सिंह द्वारा दिये गये सर्वोच्च बलिदान के रुप मे याद किया गया। धर्म परिवर्तन के लिए जब एक छः साल और नौ साल के बच्चों के उपर मुगलों द्वारा दबाव बनाया गया तो उन्होने बहुत बहादुरी से बोलते हुए कहा कि जोरावर जोर से बोला, फतेह सिंह शोर से बोला,

Advertisement

धरो ईंटे भरों गारे, चिनों दीवार हत्यारे हमारी सांस बोलेगी हमारी लाश बोलेगी यही दीवार बोलेगी हजारों बार बोलेगी जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल और आगे आये संगोष्ठी मे अतिथियों व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Advertisement

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, अजीत रावत, रामलखन सिंह, जिला उपाध्यक्ष अशोक मौर्या, उदयनाथ मौर्या, ओमप्रकाश दूबे, आलोक सिंह, सुरेश शुक्ला, बीएन गुप्ता, नार सिंह पटेल, शंम्भू नारारण सिंह, पुष्पा सिंह, यादवेन्द्र द्विवेदी, संतोष शुक्ला, कमलेश चौबे, रितु अग्रहरी, कमलेश खाम्बे, सरजू बैसवार, ओमप्रकाश यादव, बृजेश श्रीवास्तव, अनूप तिवारी सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें