HIGHLIGHTS
- सोनभद्र बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम आ चुका है।
- बार के नए अध्यक्ष बने अरुण मिश्र बने हैं।
- सुबह दस बजे कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती हुई थी शुरू।
- परिणाम घोषित होने के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर विजेताओं ने खुशी मनाई
शुक्रवार को हुए मतदान के बाद शनिवार को सोनभद्र बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम आ चुका है। बार के नए अध्यक्ष बने अरुण मिश्र बने हैं। शनिवार की सुबह दस बजे कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू हुई। शाम को परिणाम घोषित होने के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर विजेताओं ने खुशी मनाई

सोनभद्र। सोनभद्र बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र चुने गए हैं। वार्षिक चुनाव में उन्होंने 531 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ओमप्रकाश पाठक को 249 मतों के अंतर से हराया। महामंत्री पद पर अखिलेश कुमार पांडेय और वरिष्ठ उपाध्यक्ष शारदा प्रसाद मौर्य चुने गए।

शनिवार को मतगणना के बाद देर शाम परिणाम की घोषणा होने पर समर्थकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल मालाओं से लादकर जीत की खुशी मनाई।

कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई वोटों की गिनती
पिछले दस दिनों से चल रही बार चुनाव की सरगर्मी शुक्रवार को मतदान के बाद थम गई थी। कुल 935 मतदाताओं में से 847 ने वोट डाले थे। इसके बाद से ही सभी को बेसब्री से मतगणना का इंतजार था। शनिवार की सुबह दस बजे कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू हुई। अध्यक्ष पर पर तीन प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन मुकाबला दो के बीच ही रहा। पहले राउंड से ही अरुण मिश्र ने बढ़त बनानी शुरू कर दी।

उपाध्यक्ष पद पर रही आमने-सामने की कांटे की टक्कर
उनके प्रतिद्वंद्वी ओमप्रकाश पाठक ने बीच में अंतर कम करने की कोशिश जरूर की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर भी मुकाबला तीनों प्रत्याशियों के बीच बना रहा, जबकि उपाध्यक्ष पद पर आमने-सामने की कांटे की टक्कर रही।

महामंत्री पद पर अखिलेश कुमार पांडेय ने 66 मतों से जीत दर्ज की तो कोषाध्यक्ष पद पर हार-जीत का अंतर महज 14 वोटों का रहा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी शशि कुमार मिश्रा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर कुल 3 मत नोटा का पड़े।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 24, महामंत्री पद पर 9 और कोषाध्यक्ष पद के लिए 17 मत नोटा को प्राप्त हुए। कार्यकारिणी सदस्य के लिए 12 मत नोटा को मिले।






















