HIGHLIGHTS
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती एवं सुशासन विषय पर बौद्धिक संगोष्ठी, भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का हुआ शानदार आयोजन।
- भाषण प्रतियोगिता में कु. आशा काव्य पाठ प्रतियोगिता में कुमारी प्रज्ञा मिश्रा प्रथम स्थान पर रही।
- भाषण प्रतियोगिता में कु. आशा काव्य पाठ प्रतियोगिता में कुमारी प्रज्ञा मिश्रा प्रथम स्थान पर रही।
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जयंती को समारोह पूर्वक मनाये जाने के उपलक्ष्य मे शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र में बौद्धिक गोष्ठी का शानदार आयोजन किया गया।

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने बताया कि अटल जी युग पुरुष थे, उनका जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है। एमएम मुख्य शास्ता प्रोफेसर राधाकांत पांडेय जी ने बताया कि अटल जी ने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। वे सादगी एवं त्याग की प्रतिमूर्ति थे। इतिहास विभाग अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अटल जी के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि अटल न सिर्फ एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रखर वक्ता एवं उत्कृष्ट कवि थे,

बल्कि वे एक उच्च कोटि के नेतृत्वकर्ता, स्वच्छ एवं धर्मनिरपेक्ष छवि के ऐसे युग पुरुष थे जो विरोधियों के दिलों में भी राज करते थे। यदि उन्हें भारत का दूसरा विवेकानंद कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। उन्होंने भारत में राम राज्य और सुशासन की जो नींव डाली थी, उस पर आज ,स्वच्छ, सुंदर,सशक्त,भारत का निर्माण हो रहा है।

उन्होंने स्वाधीनता आंदोलन से लेकर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जनसंघ , भारतीय जनता पार्टी, एवं 3 बार देश का प्रधानमंत्री रहते हुए देश में सुशासन एवं सशक्त आत्मनिर्भर भारत की जो आधारशिला रखी , उसे इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जाएगा।

राजनीति शास्त्र के डॉ. विनोद बहादुर सिंह जी ने बताया कि अटल जी का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित था। देश के लिए उनके त्याग एवं बलिदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता।
इसी क्रम में कल दिनांक 19 दिसंबर 2024 को अटल जी एवं सुशासन विषय पर देर शाम तक भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का भी सुंदर आयोजन किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में कु. आशा एम.ए.तृतीय सेमेस्टर(इतिहास) प्रथम स्थान, अर्पित देव पांडेय बीएससी पंचम सेमेस्टर द्वितीय स्थान तथा कु. प्रज्ञा मिश्रा,एम.ए.तृतीय सेमेस्टर (इतिहास) तृतीय स्थान पर रहीं।
अटल जी के जीवन एवं रचनाओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में कु. प्रज्ञा मिश्रा,एम.ए.तृतीय सेमेस्टर (इतिहास) प्रथम स्थान, बबिया खातून बी ए पंचम सेमेस्टर द्वितीय स्थान तथा कु.आशाएम.ए.तृतीय सेमेस्टर(इतिहास) तृतीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ.संतोष कुमार सैनी, सहसंयोजक उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में निर्णायक मंडल में डॉ. विनोद बहादुर सिंह, राजेश प्रसाद, डॉ. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ विभा पांडेय, डॉ.वैशाली शुक्ला, डॉ. सचिन कुमार, जूरीऑफ अपील में प्रोफेसर प्रोफेसर राधाकांत पांडेय, डॉ. संतोष कुमार सैनी, डॉ विकास कुमार, उपेंद्र कुमार, इत्यादि ने उक्त प्रतियोगिताओं एवं संगोष्ठी को कुशलता पूर्वक संपन्न कराया।

उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों के साथ-साथ कार्यालय अधीक्षक राजेश्वर रंजन, धर्मेंद्र कुमार, महेश पांडेय, कुंदन, इत्यादि कर्मचारी गण एवं आनंद, मुस्कान बानो, सरोज, मन्नू, अंकिता, मानसी यादव, बाबिया खातून इत्यादि भारी संख्या में छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।





















