HIGHLIGHTS
- सोनभद्र – इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सोनभद्र द्वारा लाभार्थी को ₹10,000 दिया गया
विनय कुमार श्रीवास्तव
सोनभद्र। गुरुवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सोनभद्र द्वारा लाभार्थी को ₹10,000/-(दस हज़ार रुपया ) का चेक मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया गया | प्रार्थी के पति प्रेमनाथ को एक सड़क दुर्घटना में काफी चोटे आ गई थी, जिससे उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी सोनभद्र में भर्ती कराया गया परंतु जिला अस्पताल सोनभद्र द्वारा मरीज को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया |

ट्रामा सेंटर वाराणसी में कुछ दिन इलाज होने के उपरांत पैसे के अभाव में ट्रामा सेंटर वाराणसी ने डिस्चार्ज कर दिया | प्रार्थी अपने पति का इलाज घर पर करती रहे परंतु प्रार्थी के पति की हालत खराब हो जाने के कारण जिला अस्पताल लोढ़ी सोनभद्र में भर्ती कराया गया | जिला अस्पताल लोढ़ी सोनभद्र ने मरीज को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया |

प्रार्थी के पास पैसे का अभाव था, दवा इलाज करने के लिए गरीब महिला को सहायता राशि के रूप में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सोनभद्र के द्वारा रु. 10,000/-(दस हज़ार रूपये ) की राशि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया |

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सोनभद्र समय – समय पर अत्यंत गरीब अति पिछड़ा इलाकों में सहायता के रूप में कार्य करती है | समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी कराती है |

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अश्विनी कुमार, रवि श्रीवास्तव (मुख्य चिकित्सा कार्यालय ), कोषाध्यक्ष किशोरी सिंह( रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सोनभद्र ), सदस्य विनय कुमार श्रीवास्तव( इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सोनभद्र) उपस्थित रहे |























