HIGHLIGHTS
- बुधवार को सोनभद्र स्टेशन सलाहकार समिति की हुई बैठक।
सोनभद्र। बुधवार को सोनभद्र स्टेशन अधीक्षक राममनी सारस्वत व मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मिर्जापुर पूर्व राजेश प्रसाद के नेतृत्व में सोनभद्र स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई।

बैठक के पश्चात् सोनभद्र स्टेशन के हो रहे कार्यों का सदस्यों ने सघन रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान यात्री सुविधा के विकास के साथ अन्य महत्वपूर्ण पहलू पर चर्चा की गई चर्चा के दौरान स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा निम्न मांग व सुझाव प्रस्तुत किये गये,
स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों ने सुझाव दिया कि
चोपन से दिल्ली के लिए एक सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन किया जाए वर्तमान में जो ट्रेन चल रही हैं

उसका लाभ स्थानीय जनता को नहीं मिल रहा है गाड़ी पकड़ने के लिए लोगों को बनारस या दीनदयाल उपाध्याय नगर तथा मिर्जापुर जाना पड़ता है और लखनऊ के लिए जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस के संचालन टाइम को मैनेज किया जाए ताकि स्थानीय यात्री समय से लखनऊ पहुंच सके स्टेशन भवन नव निर्माण कार्य अतिसिघ्र गुणवत्तापूर्ण के साथ कराया जाए

प्लेटफार्म पर हुए कार्य की गुणवत्ता में कमी है और बाकी निर्माण कार्य में अत्यधिक विलंब व धीमी गति से कराया जा रहा है और रेलवे सोनभद्र रेलवे क्रॉसिंग पर प्रतिदिन घंटो जाम लगने की वजह से एंबुलेंस व सुबह विद्यालय वाहन आदि को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ओवरब्रिज निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाए ताकि लोगों को आये दिन हो रहे जाम से मुक्ति मिल सके।

इस अवसर पर समिति के सदस्य बलराम सोनी, राकेश मेहता, यादवेन्द्र दत्त द्विवेदी, रजनीश रघुवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।























