HIGHLIGHTS
- प्रेस क्लब की बैठक में दिवंगत पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी को दी गयी विनम्र श्रद्धांजलि
बीजपुर, सोनभद्र। सोमवार को प्रेस क्लब बीजपुर की एक बैठक बाजार स्थिति होंडा एजेंसी के सभागार में संम्पन्न हुई।इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने रविवार की रात जनपद सोनभद्र के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के असामयिक निधन पर दो मिनट मौन रख कर गतात्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।


साथ ही ईश्वर से प्रार्थना गयी कि शोकाकुल परिवार को इस महान दुख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहन करने के लिए सम्बल प्रदान करें।स्वर्गीय मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी पहले उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार थे उन्हों ने अपने मृदुभाषी कार्यकाल में अनेक दैनिक समाचार पत्रों में सोनभद्र मुख्यालय से ब्यूरो चीफ रहते हुए अपनी लेखनी के माध्यम से आदिवासी क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को उठाते हुए जनहित से जुड़े अनेक मुद्दों को खूब सुर्खियां दी थी।

स्वर्गीय द्विवेदी ने अपने कार्यकाल में पत्रकारों के साथ हो रहे शोषण और अत्याचार के खिलाफ जम कर कलम चलाई थी।उन्हों ने अनेक बार पत्रकार सम्मेलन और पत्रकार गोष्ठी का आयोजन भी कई जगह किया।

जिसमें प्रदेश के कई जनपद सहित पड़ोसी प्रान्त मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया है।उपस्थित पत्रकारों ने उनके सानिध्य में किए अनेक कार्य और सहयोग तथा हँसमुख मिजाज की प्रशंसा करते हुए अपने हृदय में उन्हें स्थान दिया

और कहा कि स्वर्गीय द्विवेदी के असामयिक निधन से पत्रकार जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। इस अवसर पर विनोद गुप्त, रामबली मिश्रा,रामजियावन गुप्ता, ओपी सिंह,रामप्रवेश गुप्ता, विजय उर्फ पिंटू पटेल,संदीप राय,बिजेंद्र उर्फ बग्गा सिंह ,नीरज गुप्ता सहित क्षेत्र के अनेक पत्रकार कलमकार साहित्यकार उपस्थित थे।






















