HIGHLIGHTS
- सप्तदिवसी अभिषेकात्मक रूद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर हुआ ध्वज पूजन
रामगढ़, सोनभद्र। रामगढ़ के चतरा ब्लॉक के अंतर्गत सेहुआ नईबाजार में विगत वर्षों की भांति पांचवें वर्ष में होने जा रहे 18 दिसम्बर से शुरू होने जा रहे सप्तदिवसी अभिषेकात्मक रूद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ का ध्वज पूजन किया गया।

इस अवसर पर यज्ञ संचालनकर्ता आचार्य सौरभ भारद्वाज ने बताया की रामकथा प्रवचन के लिए आजमगढ़ से गोविंद शास्त्री राष्ट्रीय प्रवक्ता का आगमन हो रहा है। रूद्राभिषेक के साथ नर्वदेश्वर शिव एवं हनुमत पूजन के साथ ग्रामवासी क्षेत्रवासी जनों के साथ भव्य प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हनुमान मंदिर से सम्पन्न किया गया।

इस यज्ञ के मुख्य यजमान विमलेश पांडेय, रविप्रकाश उर्फ पिंटू पांडेय, अनूप पांडेय, मृत्युंजय पांडेय, मिथिलेश पांडेय होंगे।

ध्वज पूजन के शुभ अवसर पर अविनाश शुक्ला, पप्पू पांडेय, आलोक शुक्ला, रूद्र प्रताप पाठक, सच्चिदानंद पाठक, राधेश्याम पांडेय, अमरनाथ पांडेय, अमरेश पांडेय, शैलेश पांडेय, मुकेश पांडेय, अंबुज पांडेय, चंद्रभूषण पांडेय, अवधेश पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
























