HIGHLIGHTS
- ओबरा PG कॉलेज में महिला सुरक्षा एवं साइबर क्राइम विषयक संगोष्ठी का हुआ आयोजन
ओबरा, सोनभद्र। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र मे सोमवार को महिला सुरक्षा एवं साइबर क्राइम विषय पर सगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. (डॉ.) प्रमोद कुमार ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं को धोखाधड़ी, एवं साइबर क्राइम से सुरक्षित और जागरूक रहने की आवश्यकता है । उन्होंने साइबर क्राइम संबंधी नंबरों की भी जानकारियां दी।

इतिहास विभाग के प्रभारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सन्तोष कुमार सैनी ने कहा कि साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है जिसमें मोबाईल , कंप्यूटर, सोशल साइट्स और नेटवर्क, की सहायता से किसी की निजी जानकारी को प्राप्त करना और उसका गलत इस्तेमाल करना है।

उन्होंने साइबर क्राइम नंबर 1930 और साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in के बारे में भी बताया और कहा कि अगर साइबर क्राइम से संबंधित आपको शिकायत करनी है तो उक्त नंबर और वेबसाइट पर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। वाणिज्य विभाग के डॉ. विकास कुमार ने कहा कि साइबर अपराध भी कई प्रकार के है जैसे स्पैम ईमेल, हैकिंग, फिशिंग, वायरस को डालना, किसी की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त करना या किसी पर हर वक्त नजर रखना।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. विभा पांडेय ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग, वीडियो कॉलिंग, ट्वीटर, इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने से बचे एवं अपना पासवर्ड बनाए तो उसको समय – समय से बदलते रहे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी ग़णों के साथ – साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।























