HIGHLIGHTS
- ड्रग इंस्पेक्टर ने दो मेडिकल स्टोरों की छापेमारी, दो दवाएं मिली संदिग्ध

सोनभद्र। बुधवार नशील दवाओं के दुरूपयोग को रोकने को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर राजेश मौर्य द्वारा खलियारी व रामगढ़ बाजार में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई। इस दौरान दो दवाओं के नमूने संदिग्ध मिलने पर सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया।

जहां से रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। अपर जिलाधिकारी और सहायक आयुक्त औषधि विंध्याचल मंडल के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्र खलियारी और रामगढ़ बाजार में औषधि निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य ने छापेमारी करके जांच किया। संतोष मेडिकल स्टोर खलियारी और बंगाली दवाघर रामगढ़ में छापेमारी कर कार्यवाही की गई।

ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि मेडिकल स्टोरो से जांच के दौरान दो नमूने संदिग्ध प्रतित है अगला लेख रहे थे, जिसका सैंपल लेकर लैब में जांच व गुणवत्ता के लिए भेजा रहा है। जांच रिपोर्ट आने पर औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में कार्यवाह पर पढ़ें कर परिवाद दाखिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं के दुरूपयोग को रोकने के लिए दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिए गए। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि जो भी मेडिकल स्टोर संचालक कोडीन युक्त कफ सिरप का सेल और परचेज करते हैं वे इसका रिकार्ड ड्रग आफिस को उपलब्ध कराएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। कहा कि इसको लेकर जिले में समय-समय पर अभियान चलाकर छापेमारी की कार्रवाई जाएगी।























