HIGHLIGHTS
- एम० एल०सी० ने वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों की सुनी समस्याएं-
संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक के कस्बा स्थित बिड़ला विद्या इंटर कालेज सहित दर्जन भर विद्यालय का नेता प्रतिपक्ष एम एल सी लाल बिहारी यादव ने वित्तविहीन शिक्षकों से मुलाकात कर उनकी समस्यायों को सुनी और उनके निराकरण का आश्वासन दिया।

म्योरपुर डाक बंगले में प्रेस वार्ता के दौरान श्री यादव ने कहा की वित्त विहीन विद्यालय के शिक्षक अभी भी मात्र 5-7 हजार मानदेय पर पूरे दिन शिक्षण कार्य के लिए विवश है। शिक्षक किसी तरह सुदूर इलाकों में जाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं इसके बावजूद सरकार शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं कर रही है।

कहां की नई शिक्षा नीति के तहत 52 विश्वा जमीन और 11 लाख रुपए में विद्यालय की मान्यता मिल रही है जो कि पहले विद्यालय खोलने में 17 बिस्वा जमीन और 38000 में हाई स्कूल के मातम मिल जाती थी।आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार राजकीय और छोटे निजी विद्यालयों को बंद कर पूंजी पतियों के हाथ में विद्यालयों को देना चाहती है शिक्षा सुरक्षा और चिकित्सा सरकार की प्राथमिकता में होती है लेकिन सरकार सभी में फेल है।

शिक्षकों की समस्याओं और विद्यालयों की स्थितियों को सदन में प्रमुखता से उठाया जाएगा।क्षतिग्रस्त बकरीहवां-बीजपुर मार्ग के मरम्मत कार्य के लिए डीएम से वार्ता कर शीघ्र मरम्मत कार्य प्रारंभ करने की बात कही।समाज कल्याण द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने हेतु सदन में मुद्दा उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था चरमरा रही है।

शिक्षकों की नियुक्ति होने पर ही पूर्व की भांति शिक्षा का अलख जगेगा।
इस दौरान सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेम चन्द यादव, प्रधानाचार्य दयाशंकर प्रसाद, बुद्धि नारायण यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य केदार यादव,शिव कुमार सिंह,सपा नेता अमित भारती, शिक्षक सभा जिला उपाध्यक्ष सुबलाल सिंह, महेन्द्र पाठक, दयाराम यादव, राजेश, बबलू पंडित, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मंडी यादव, विरेन्द्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे /























