HIGHLIGHTS
- ‘SUNDAY for Sonbhadra’ अभियान के तहत ABVP ने चलाया स्वच्छता अभियान
विनय कुमार श्रीवास्तव
सोनभद्र। पर्यावरण जागरूकता और प्रदूषण रोकथाम के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधि विकास सार्थ विद्यार्थी के कार्यकर्ताओं ने बढौली गांव में स्थित शिव मंदिर के तालाब पर स्वच्छता अभियान चलाकर घाट को साफ किया एवं तालाब में प्रदूषण व गंदगी न फैलाने हेतु आमजनमानस को जागरूक भी किया।

रविवार को ABVP के कार्यकर्ताओं ने बढ़ौली गांव में स्थित शिव मंदिर के तालाब पर SUNDAY for Sonbhadra अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत ABVP पुरे जिले में प्रत्येक रविवार को स्वच्छता अभियान चलाएगा।

इस दौरान ABVP के कार्यकर्ताओं ने आमजन से आग्रह किया कि “अपने क्षेत्र में अपने मोहल्ले में गंदगी ना फैलाएं, कूड़ेदान का प्रयोग करें और तालाब को स्वयं के माध्यम से ही संरक्षित करने का संकल्प लें।”

इस दौरान अनमोल सोनी, राहुल जालान, वैभव पांडेय, सूरज सिंह, आदेश तिवारी, हर्ष चौबे, शुभम, अंश प्रियदर्शी, आलोक यादव, प्रशांत सिंह, प्रशांत कुमार, अमितदेव, विवेक इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


























