HIGHLIGHTS
- डीएम व सीएमओ ने पोलियो उन्मूलन जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
- जीरो से पाॅंच वर्ष तक के बच्चों को जिलाधिकारी ने पोलियो की दवा पिलाने की नागरिकों से की अपील

सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह द्वारा शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय राबर्ट्सगंज से पल्स पोलियों उन्मूलन अभियान दिवस को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय जन जागरूकता रैली का आयोजन कर पोलियो उन्मूलन जन जागरूकता रैली का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर किया गया,

इस मौके भारी संख्या में स्कूली बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए जन प्रतिनिधि,स्वयं सेवी संगठनो, के साथ ही आम नागरिकों से पोलियो उन्मूलन अभियान सफल बनाने की अपेक्षा की।

रैली मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से होकर नगर के विभिन्न मुहल्लों और चैराहों का भ्रमण करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर सभा के रूप में परिवर्तित हुईं। जनजागरूकता रैली में काफी संख्या में स्कूली बच्चे सीटी बजाते हुए,पोलियों उन्मूलन सम्बन्धी स्लोगन दोहराते हुए नगर का भ्रमण करते समय काफी रोचक लग रहे थे मानो जैसे किसी राष्ट्रीय पर्व की तैयारी चल रही हो,

पोलियो उन्मूलन रैली मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर सभा के रूप में परिवर्तित हुयी जहां पोलियों उन्मूलन सम्बन्धी जनजागरूकता करने हेतु जनाकारी दी गयी।

वहीं जनजागरूकता रैली की व्यवस्था मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अश्वनी कुमार सम्भाले हुये थे , इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो उन्मूलन सम्बन्धी सभी तैयारियाॅं पूरी कर ली गयी है, पल्स पोलियो दिवस के दिन अधिकाधिक बच्चों को पोलियो ड्राप दिये जाने का लक्ष्य है,

पोलियो दिवस के दिन जिन बच्चों को किसी भी प्रकार से पोलियो की दवा नहीं दी जा सकेगी उन्हें अगले पाॅंच दिनों तक घर-घर जाकर पोलियों वैक्सिनेटर जीरो से पाॅंच वर्ष के बच्चों तक पोलियो की दवा दी जायेगी। इस अवसर ए0सी0एम0ओ0 आर0जी0 यादव, अध्यापकगण, स्वास्थ विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
























