HIGHLIGHTS
- जबरजस्ती खेत कब्जा कर धान का बोझा उठा कर ले जाने मारने पिटने जान से मारने का धमकी देने का आरोप
सोनभद्र। तहसील दिवस में रामप्यारे पुत्र स्व०फेकू निवासी कैथी थाना रावर्ट्सगंज ने पत्र सौंप कर आरोप लगाया है की हमारी संक्रमणीय भूमिधर है हमारी आराजी से सटे आराजी के स्वामी काफी मनबड व राजनैतिक रसूख रखने वाले व्यक्ति निर्भय सिंह पुत्र दादे उर्फ अवधेरा बहादुर, अभय सिंह पुत्र अवधेश बहादुर ने मिलकर हमारी आराजी की भूमी को जबरन अपनी भूमी CHI8 बनाकर कब्जा कर रहे है तथा हमेशा बंदूक दिखाकर हमारे दरवाजे पर रखे फसल को उठा ले जाते है इससे पूर्व भी शिकायती किया था जिसमे लेखपाल व कानूनगो व थानाध्यक्ष, रावर्ट्सगंज को इस विवाद में हस्तक्षेप कर कानूनी कार्यवाही कर भुमी नापने वास्ते आदेशित किया था जो अभी तक कोई कार्यवाही नहीं जिससे उन लोगो का काफी मन बड गया है और आये दिन रामप्यारे सहित पूरे परिवार को जान से मार कर जमीन कब्जा करने की बात विपक्षियों के द्वारा बोली जाती रहती है हम सभी पुरे परिवार का रास्ता विपक्षियों के घर के पास वाले रास्ते पर है जिसपर अक्सर हम लोगो का आना जाना रहता है सही समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कभी भी रामप्यारे सहित पुरे परीवार पर जान का खतरा बना है कभी भी बड़ी घटना घट सकती है जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।





























