HIGHLIGHTS
- सपा नेता करार अहमद बीएसपी में शामिल
संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। सपा के जिला उपाध्यक्ष और दुद्धी विधान सभा के अध्यक्ष रहे सकरार अहमद ने सपा छोड़ शुक्रवार को बसपा का दामन थाम लिया। बसपा नेता राम विचार गौतम ने बताया कि बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के परिनिर्वाण कार्यक्रम मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सोनभद्र सेकरार अहमद जी समाजवादी पार्टी छोड़कर बसपा का सदस्यता ग्रहण किया।

मुख्य मंडल प्रभारी डॉ अशोक गौतम एवं जिला अध्यक्ष . बी सागर ने उन्हें सदस्यता दिलाई। श्री गौतम ने कहा कि दुद्धी सहित जिले में अपनी खास पहचान बनाने वाले सकरार के बसपा में आने से पार्टी को मजबूती मिली है। बसपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है।




























