HIGHLIGHTS
- पुजारी पर जानलेवा हमला, आरोपियों की जनता ने की पिटाई
सोनभद्र। गुरुवार को सड़क दुर्घटना के बाद पंचमुखी महादेव मंदिर के पुजारी पर चाकू से जानलेवा हमला होने की घटना से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुजारी पर बाइक सवार हमलावरों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। जिससे पुजारी पंडित लक्ष्मण दुबे घायल हो गए।

जिन्हें स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही घटना करने के बाद भाग रहे हमलावरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और तू तू मैं मैं के बाद जमकर धुनाई करने के बाद सूचना देकर हमलावरों की पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस घटना की बाबत पुजारी से बात कर जांच में जुट गई।

पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने पुजारी पर हुए हमले के बाबत बताया कि सुबह 9:00 पंचमुखी महादेव के पुजारी लक्ष्मण दुबे पंचमुखी महादेव मन्दिर की ओर ऊपर की तरफ जा रहे थे। वही ऊपर की तरफ से दो अन्य लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर नीचे की तरफ जा रहे थे। पुजारी और मोटरसाइकिल सवारों के आमने-सामने की टक्कर हो जाने के बाद में लोग गिर गए।

ऊपर से जो दो लोग आ रहे थे श्याम सुंदर पांडेय और अभिषेक पांडेय ने तू तू मैं मैं के बाद पुजारी पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे पुजारी को थोड़ी चोटें आई है। वहीं पुजारी पर हमला करने वाले बाइक सवार पिता पुत्र की भी स्थानीय लोगों ने पिटाई कर घायल कर दिया। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर आगे की विधि कार्रवाई में जुटी है।

वहीं पुजारी पर हमला होने की जैसे ही जानकारी स्थानीय लोगों को लगी, वहीं अस्पताल परिसर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना कि पंचमुखी महादेव मंदिर के आसपास नारजक तरह के व्यक्ति अवसर घूमते रहते है। कई बार मंदिर पर चोरी की घटनाओं के साथ अन्य वारदातों को अंजाम देखर शांति भंग की गई है। जिसपर रोक लगाना बहुत जरूरी है।

























