HIGHLIGHTS
- बांग्लादेश मे हिन्दुओ पर हो रहे हमले के विरोध में हिन्दू रक्षा समिति ने किया जोरदार प्रदर्शन
- बांग्लादेशी सरकार से स्वामी चिन्मय कृष्ण प्रभु की रिहाई के लिए उठाई आवाज।
- राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देकर भारत सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ कदम उठाने की किया मांग

सोनभद्र। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बुधवार को हिन्दू रक्षा समिति के नेतृत्व में भाजपा व हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाल कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा।

पैदल मार्च के दौरान हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में बांग्लादेश में हिंदू और अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे अत्याचार को बंद करने और इस्कान मन्दिर के स्वामी चिन्मय कृष्ण प्रभु को कारावास से मुक्त करने की मांग किया। उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर जिलाधिकारी को सौंपा।

हिन्दू रक्षा समिति के बैनर तले सभी हिन्दू संगठनों के सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
हिन्दू रक्षा समिति के नरसिंह त्रिपाठी ने कहा कि बांग्लादेश के मोहम्मद युनुस की अंतरिम सरकार कानून की दृष्टि से विधि सम्मत नही है, उनके नेतृत्व में हिंदुओं का कत्ल हो रहा है। मंदिर तोड़े जा रहे हैं और हिंदू बहन-बेटियों का मान मर्दन किया जा रहा है। बांग्लादेश के इतिहास में अब तक का यह सबसे बड़ा हमला है। उन्होंने कहा कि अब हिंदू जाग गए हैं अब वे ऐसी घटनाओं को सहन नहीं करेगा।

बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार मानवता के हित में नहीं है। स्वामी चिन्मय कृष्ण प्रभु को रिहा करने और हिंदुओं पर हमले रोकने की मांग करने का राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया है।

इस मौके पर संघ संचालक हर्ष अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, काशी प्रान्त के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी, अभिषेक सिंह चन्देल, कृष्ण मुरारी गुप्ता, संतोष शुक्ला, अनूप तिवारी, अनुपम तिवारी, शुम्भू नारायण सिंह, पुष्पा सिंह, दिलीप भारद्वाज सहित हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता शामिल रहे।

























