HIGHLIGHTS
- पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दो अभियुक्त गिरफ्तार, 11 राशि गो वंश व एक मैजिक बरामद
सोनभद्र। वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर स्थित रॉबर्ट्सगंज कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सुकृत पुलिस द्वारा, एक मैजिक से क्रुरता पूर्वक लादकर चैनपुर बिहार ले जा रहे 11 गोवंशो को बरामद किया गया है साथ ही मौके से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

बतादें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की घर पकड़ हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम मे गुरुवार को चौकी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा ग्राम सुकृत में चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक मैजिक नम्बर UP 64 AT 6587 से पशु तस्कर कुछ पशुओं को घोरावल से लादकर आ रहे है और चैनपुर की तरफ जायेगें ।

इस सूचना पर सुकृत बैरियर/ स्पीड ब्रेकर हरैया के पास पहुंच कर वाहनो की चेकिंग शुरू कर दी गई थी। इसी दौरान उक्त नंबर की मैजिक पर पशुओं से भरकर आ रही थी जिसे पकड लिया गया।

पकड़े गये अभियुक्तों में क्रमशः
1.महेश कुमार पुत्र स्व0 अशोक कुमार निवासी बृन्दावन, थाना नौगढ़, जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष
2. रिशु यादव उर्फ विकाश यादव पुत्र स्व0 योगेन्द्र यादव निवासी सतोहा नकवई, थाना नौगढ़, जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष

गिरफ्तार करने वाले टीम
1.उ0नि0 बृजेश कुमार थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
2.हे0का0 शिवकुमार यादव, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
3.हे0का0 अरविन्द कुमार, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र
4.आरक्षी अनुज कुमार, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद

वहीं बरामद किए गए मैजिक में कुल 11 अदद पशु (06 गाय, 03 बछिया,02बछड़ा) लिए है जिसको बेचने के लिए अहिरौरा मिर्जापुर ले जा रहे है। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-912/2024 धारा 11/10 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
























