HIGHLIGHTS
- श्री राणी सती दादी के भक्तों ने निकाली भव्य कलश यात्रा
सोनभद्र। मंगसिर नवमी के अवसर पर श्री राणी सती दादी मंदिर कमेटी द्वारा नगर के उत्तर मोहाल स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में दो दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई जो नगर के दुग्धेश्वर मंदिर से शुरू हुआ और राणी सती दादी मंदिर पर जाकर संपन्न हुआ। इस कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर सर पर कलश लिए हुए शामिल हुई।

इसके अवसर राणी सती दादी का दिव्य श्रृंगार कर छप्पन भोग के प्रसाद का भोग लगाया और फिर भक्तों ने दादी जी की दिव्य आरती की

वही रात्रि जागरण में सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रतीक मिश्रा एवं सुनीता साँवरिया उनके सहयोगियों द्वारा अनेक भजन गाए गए। भजन दादी दादी बोल दादी सुन लेसी, सुन लेसी दादी सुन लेसी, कीर्तन की है रात दादी थान आनो पड़सी, मैं तेरा लाडला। हार के आया हूँ दादी तेरे दरबार में आदि भजनों से मंदिर परिसर पूरी रात भक्तिमय बना रहा तथा भक्त झूमते रहे।

दूसरे दिन मंदिर कमेटी द्वारा दादी जी का फूल मालाओं से भव्य श्रृंगार कराय गया, दादी जी की ज्योत जलायी गई तथा छप्पन भोग लगाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष विमल जालान, पुरुषोत्तम जालान दिनेश जालान, रमेश गोयल, राकेश जालान, संकेत जालान, रवि जालान, विप्लव जालान, चित्रा जालान, अंकिता केजरीवाल, रितु जालान, रिंकी जालान, मीरा जालान, प्रतिभा कानोडिया, सीमा अग्रवाल, सोनी गुप्ता एवं समाज के अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

























