HIGHLIGHTS
- कोटेदार की दुकान पर सड़ा चावल देख भड़के कार्डधारक
बीजपुर, सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत सेंदुर में कोटेदार की दुकान पर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्री राशन वितरण के दौरान सड़ा और कचड़ा युक्त चावल देख कार्डधारक भड़क गए।

इस दौरान कार्डधारक जानकारी के लिए खाद्य आपूर्ति अधिकारी को फोन लगाया लेकिन किसी ने फोन नही उठाया। सूत्रों की मानें तो सैकड़ों कार्डधारकों का कहना था कि सरकार फ्री राशन के नाम पर जनता को कूड़ा करकट खिलाना चाह रही है हम लोग जहर नही खायेगें अगर सरकार के पास साफ सुथरा राशन नही है तो बन्द करदें।

इस दौरान मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान ने किसी तरह समझा बुझा कर लोगों हटाया और एफसीआई गोदाम पर बात किया तो बताया गया कि गोदाम साफ सफाई का काम चल रहा है किसी बोरी में गड़बड़ चावल गया होगा उसको वापस कर लिया जाएगा।

इस दौरान सुजीत कुमार दुबे, संदीप कुमार, परमानन्द, बृजकिशोर पांडेय, आनन्द कुमार, शिवकुमार सहित अनेक लोगों ने दुकान के सामने खूब हंगामा किया लोगों

इधर कोटेदार सन्तोष तिवारी ने कहा सभी बोरी में खराब चावल आया है इस लिए बितरण में कठिनाई हो रही है।

























