HIGHLIGHTS
- कम्पोजिट विद्यालय महुली में प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
बीजपुर, सोनभद्र। बनवासी सेवा आश्रम गोबिंदपुर संस्था के तत्वावधान में महुली कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों के बीच सोमवार को प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के कुल 165 बच्चों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में गाँव की स्वच्छता साफ सफाई और आधार भूत संसाधनों की समझ बढ़ाने के उद्देश्य से कक्षा 8 के बच्चों के साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तो कक्षा 6 और 7 के बच्चों के साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को बनवासी सेवा आश्रम गोबिंदपुर की ओर से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संस्था की ओर से सुरेश कुमार रघुनाथ भाई भुवनेश्वर भाई तथा विद्यालय की ओर से शिक्षक राघवेंद्र पाल सिंह धनन्जय कुमार शर्मा स्वाति त्यागी रामलखन सुनैना सहित विद्यालय के कर्मी मौजूद थे।



























