HIGHLIGHTS
- जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की हुई समीक्षा बैठक
- DM ने स्वास्थ्य अधिकारियों को देदी चेतावनी; लावपवाही बरतने पर होगी कार्यवाही
सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में संचालित योजनाओं को निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण और आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाये जिसकी प्रतिदिन की मानीटरिंग की जाय तथा शिथिलता बरतने वालो के खिलाफ कार्यवाही होगा।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति पर जायजा लिया, तो प्रगति काफी धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लायी जाये, अगली बैठक के दौरान प्रगति धीमी पायी गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

डिस्ट्रिक्ट इन्फारमेशन टेक्निकल आफिसर प्रतिदिन आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति रिपोर्ट जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करायेंगें। उन्होंने कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनावाने में यदि किसी को किसी प्रकार की समस्या हो तो वह मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट इन्फारमेशन टेक्निकल आफिसर के कक्ष संख्या-18 में उपस्थित होकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है जिनका मो० नम्बर-9616356386 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान एमजेएसवाई के अन्तर्गत प्रसव उपरान्त दिये जाने वाली धनराशि के वितरण के प्रगति की समीक्षा की और धनराशि का भुगतान नियमित रूप से करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने सुरक्षित मातृ वन्दना योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, फैमिली प्लानिंग, नियमित टीकाकरण के प्रगति की गहन समीक्षा की।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आरबीएसके टीम के भ्रमण की मानीटरिंग नियमित रूप से की जाये। सीएचसी व पीएचसी पर रैण्डम आधार पर निरीक्षण किया जाये। समीक्षा के उपरान्त जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं हैं, उनका क्रियान्वयन निर्धारित समय के अन्तर्गत पूर्ण किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही कदापि न बरती जाये।

जिला स्वास्थ्य समिति शासनादेशानुसार जिले में बेहतर जन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए समयबद्ध तरीके से कार्य करें। भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जाय।

इस मौके पर जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० अश्वनी कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य























